Kashmir Terror Attack Updates: अपनी करतूतों को छिपाते पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने क्यों किया छत्तीसगढ़ का जिक्र?.. इस तरह की आतंकी हमले पर पर्दा डालने की कोशिश, सुनें बयान..
इस हमले के बाद पाकिस्तान ने एक बार फिर अपनी भूमिका से इनकार करते हुए बयान जारी किया है। पाकिस्तान के विदेश मंत्री आसिफ ख्वाजा ने एक प्रेस बयान में कहा कि इस हमले से पाकिस्तान का कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने भारत पर ही आरोप लगाते हुए कहा कि भारत के कई राज्यों में असंतोष और विद्रोह के हालात हैं, और यह हमला उन्हीं परिस्थितियों की उपज हो सकता है।
Pakistan Statement on Pahalgam terrorist attack || Image- IBC24 News File
- पहलगाम आतंकी हमले की जिम्मेदारी TRF ने ली, लश्कर से जुड़ा संगठन।
- आरोप लगाते हुए कहा कि भारत के कई राज्यों में असंतोष और विद्रोह के हालात।
- पाकिस्तान ने भूमिका से इनकार किया। कहा, 'पाकिस्तान का कोई लेना-देना नहीं है।'
Pakistan Statement on Pahalgam terrorist attack: नई दिल्ली: कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की मौत के मामले में अब तक की जांच में बड़ा खुलासा हुआ है। इस हमले की जिम्मेदारी आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े समूह “द रेजिस्टेंस फ्रंट” (TRF) ने ली है। TRF पिछले कुछ वर्षों से कश्मीर में सक्रिय है और इससे पहले भी कई हमलों में इसकी संलिप्तता सामने आ चुकी है, जिनमें सुरक्षाबलों को निशाना बनाया गया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2019 में हुए पुलवामा हमले में भी इस संगठन की भूमिका रही थी।
पहलगाम आतंकी हमले पर पाकिस्तान की प्रतिक्रिया
इससे साफ होता है कि पहलगाम हमले की साजिश पाकिस्तान में बैठे आतंकी आकाओं द्वारा रची गई थी, और इसे जम्मू-कश्मीर के भीतर अंजाम दिया गया। भारत लंबे समय से अंतरराष्ट्रीय मंचों पर यह दावा करता रहा है कि पाकिस्तान की सेना और सरकार भारत विरोधी आतंकी गतिविधियों को समर्थन देती रही है। भारत ने इसके कई प्रमाण भी विश्व समुदाय के सामने पेश किए हैं।
Pakistan Statement on Pahalgam terrorist attack: हालांकि, इस हमले के बाद पाकिस्तान ने एक बार फिर अपनी भूमिका से इनकार करते हुए बयान जारी किया है। पाकिस्तान के विदेश मंत्री ख्वाजा आसिफ ने एक प्रेस बयान में कहा कि इस हमले से पाकिस्तान का कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने भारत पर ही आरोप लगाते हुए कहा कि भारत के कई राज्यों में असंतोष और विद्रोह के हालात हैं, और यह हमला उन्हीं परिस्थितियों की उपज हो सकता है।
अपने बयान में उन्होंने कहा, “भारत के कई हिस्सों में जनता केंद्र सरकार की नीतियों से नाराज़ है, विशेष रूप से अल्पसंख्यकों के खिलाफ हो रहे दमन के कारण। नागालैंड, कश्मीर, छत्तीसगढ़ और मणिपुर जैसे राज्यों में सरकार के खिलाफ विरोध की घटनाएं हुई हैं।”
Pakistan Statement on Pahalgam terrorist attack: भारत में पाकिस्तान के इन बयानों को गैर-जिम्मेदाराना करार देते हुए इस प्रकार की बयानबाज़ी को आतंकी गतिविधियों से ध्यान भटकाने की कोशिश बताया है। भारतीय एजेंसियों का मानना है कि इस हमले की पूरी योजना सीमा पार से बनी थी, और इसका मकसद कश्मीर में शांति प्रक्रिया को बाधित करना था।
Pakistan Defense Minister Khawaja Asif:
Pakistan has no link to the Pahalgam incident. We don’t support terrorism anywhere. Don’t Blame Pakistan. India interferes in Balochistan. Rebellions in Indian states show rising unrest. Islamic & other resistance is home grown pic.twitter.com/lIsle2nKHv
— Megh Updates 🚨™ (@MeghUpdates) April 23, 2025

Facebook



