पाकिस्तान : इमरान की रिहाई के लिए सरकार के खिलाफ और अधिक प्रदर्शन शुरू करेगी पीटीआई

पाकिस्तान : इमरान की रिहाई के लिए सरकार के खिलाफ और अधिक प्रदर्शन शुरू करेगी पीटीआई

पाकिस्तान : इमरान की रिहाई के लिए सरकार के खिलाफ और अधिक प्रदर्शन शुरू करेगी पीटीआई
Modified Date: December 8, 2024 / 04:52 pm IST
Published Date: December 8, 2024 4:52 pm IST

पेशावर, आठ दिसंबर (भाषा) पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के तेजतर्रार नेता अली अमीन गांदापुर ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की रिहाई की मांग को लेकर सरकार के खिलाफ और अधिक प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है।

अली अमीन ने उपमहाद्वीप में एक ऐतिहासिक लड़ाई का जिक्र करते हुए शनिवार को कहा, ‘‘हम पानीपत की लड़ाई की तरह हमले जारी रखेंगे। अगर मांगें पूरी नहीं हुईं तो हम जीतेंगे।’’

उन्होंने खान की रिहाई की मांग को लेकर 24 नवंबर को इस्लामाबाद में पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी द्वारा किए गए मार्च का जिक्र करते हुए यह बात कही।

 ⁠

अली अमीन ने कहा, ‘‘हमने अभी तक सिर्फ पांच हमले किए हैं और बाकी हमले भी जारी रखेंगे।’’

इमरान खान की पार्टी ने अपनी तीन मांगों को लेकर इस्लामाबाद तक मार्च करने की घोषणा की थी। पार्टी जेल में बंद खान और अन्य नेताओं को रिहा करने, आठ फरवरी के चुनाव में पार्टी की जीत को मान्यता देने के अलावा 26वें संविधान संशोधन को निरस्त करने की मांग कर रही है। 26वें संविधान संशोधन ने न्यायाधीशों और मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति की प्रक्रिया को बदल दिया था।

भाषा रवि कांत नेत्रपाल

नेत्रपाल

नेत्रपाल


लेखक के बारे में