पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ ने गंडापुर को खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री पद से हटाया

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ ने गंडापुर को खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री पद से हटाया

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ ने गंडापुर को खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री पद से हटाया
Modified Date: October 8, 2025 / 09:23 pm IST
Published Date: October 8, 2025 9:23 pm IST

पेशावर, आठ अक्टूबर (भाषा) पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के अशांत ओरकजई जिले में हुए आतंकवादी हमले में 11 सैनिकों की मौत के एक दिन बाद बुधवार को जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) ने मुख्यमंत्री अली अमीन गंडापुर को उनके पद से हटा दिया है।

पीटीआई के महासचिव सलमान अकरम राजा ने पुष्टि की कि गंडापुर को पद से हटा दिया गया है और उनकी जगह इमरान की मंजूरी के तहत मुहम्मद सोहेल अफरीदी को नियुक्त किया जाएगा।

राजा ने रावलपिंडी की अडियाला जेल में 73-वर्षीय पार्टी संस्थापक से मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत में यह घोषणा की। खान अडियाला जेल में अगस्त 2023 से बंद हैं।

 ⁠

गंडापुर ने अपने इस्तीफे की घोषणा करते हुए कहा, ‘‘मुख्यमंत्री का पद इमरान खान द्वारा मुझे दिया गया एक भरोसा था और उनके निर्देशों के अनुसार, अपने पद से इस्तीफा देकर उन्हें वह भरोसा लौटा रहा हूं।’’

बाद में रावलपिंडी में मीडिया से बातचीत में राजा ने कहा कि गंडापुर को हटाना खान का फैसला था, क्योंकि पीटीआई संस्थापक ओरकजई की घटना से नाराज थे और उन्होंने कहा था कि मुख्यमंत्री को बदलना होगा।

भाषा धीरज सुरेश

सुरेश

सुरेश


लेखक के बारे में