पाकिस्तान: घर की रसोई के उपयोग को लेकर हुए विवाद में एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या
पाकिस्तान: घर की रसोई के उपयोग को लेकर हुए विवाद में एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या
पेशावर, 27 मई (भाषा) पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में मंगलवार को घर की रसोई के उपयोग को लेकर हुए विवाद के बाद एक व्यक्ति ने अपने परिवार के सदस्यों पर गोलीबारी कर तीन लोगों को मार डाला।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि पेशावर शहर के दाउदजई इलाके में हुई इस घटना में आरोपी व्यक्ति की पत्नी, बहन और भाई की मौत हो गई।
अधिकारी ने बताया कि मारे गए लोगों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल ले जाया गया है। उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और घटना के बाद भागे आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की कई टीम गठित की गई हैं।
भाषा संतोष पवनेश
पवनेश

Facebook



