पाकिस्तान : खैबर पख्तूनख्वा में जांच चौकी पर हमला, दो आतंकवादी मारे गए
पाकिस्तान : खैबर पख्तूनख्वा में जांच चौकी पर हमला, दो आतंकवादी मारे गए
पेशावर, 15 जनवरी (भाषा) पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बृहस्पतिवार को आतंकवादियों ने एक पुलिस चौकी पर हमला कर दिया। इस दौरान हुई मुठभेड़ में कम से दो आतंकवादियों के मारे जाने की खबर है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
एक अधिकारी ने बताया कि अज्ञात सशस्त्र आतंकवादियों ने डेरा इस्माइल खान जिले में पुलिस जांच चौकी पर हमला किया, जिसे पुलिस की समयबद्ध और प्रभावी कार्रवाई के कारण सफलतापूर्वक विफल कर दिया गया।
उन्होंने बताया कि इस दौरान हुई भीषण गोलीबारी में दो आतंकवादी मारे गए।
अधिकारी ने बताया कि हमलावरों ने जांच चौकी पर अचानक गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस कर्मियों ने जवाबी कार्रवाई की। इस हमले में एक सिपाही घायल हो गया।
जिला पुलिस अधिकारी सज्जाद अहमद साहिबजादा स्थिति का जायजा लेने के लिए मौके पर पहुंचे। वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में सुरक्षा बलों की अतिरिक्त टुकड़िया मौके पर भेजी गई हैं।
इस बीच, एक अलग घटना में, आतंकवादियों ने बन्नू केंद्रीय कारागार के मुख्य द्वार पर हथगोले से हमला किया। हालांकि, इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ, परंतु हमलावर फरार होने में सफल हुए।
पुलिस ने बताया कि दोनों घटनाओं की जांच शुरू कर दी गई है और दोषियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान जारी है।
भाषा धीरज नरेश
नरेश

Facebook


