पाकिस्तान सभी अफगान शरणार्थियों को देश से निकालना चाहता है: अफगान दूतावास

पाकिस्तान सभी अफगान शरणार्थियों को देश से निकालना चाहता है: अफगान दूतावास

पाकिस्तान सभी अफगान शरणार्थियों को देश से निकालना चाहता है: अफगान दूतावास
Modified Date: February 19, 2025 / 03:05 pm IST
Published Date: February 19, 2025 3:05 pm IST

इस्लामाबाद, 19 फरवरी (एपी) इस्लामाबाद में अफगान दूतावास ने बुधवार को चेतावनी दी कि पाकिस्तान सभी अफगान शरणार्थियों को देश से निकालना चाहता है और उनका निष्कासन जल्द होने की आशंका है।

दूतावास ने पाकिस्तान की योजनाओं के बारे में कड़े शब्दों में बयान जारी करते हुए कहा कि राजधानी इस्लामाबाद और पास के शहर रावलपिंडी में अफगान नागरिकों को गिरफ्तार किया जा रहा है, उनकी तलाशी ली जा रही है और पुलिस उन्हें जुड़वां शहरों को छोड़कर पाकिस्तान के अन्य हिस्सों में जाने का आदेश दे रही है।

इसमें कहा गया है,‘‘अफगानों को हिरासत में लेने की इस प्रक्रिया के बारे में इस्लामाबाद में अफगानिस्तान के दूतावास को किसी औपचारिक पत्राचार के माध्यम से आधिकारिक तौर पर सूचित नहीं किया गया है। बिना किसी औपचारिक घोषणा के इसे शुरू किया गया है।’’

 ⁠

पाकिस्तान में अवैध रूप से रह रहे लाखों लोगों के अलावा, लगभग 14.5 लाख अफगान नागरिक शरणार्थी के रूप में संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी उच्चायोग (यूएनएचसीआर) में पंजीकृत हैं।

एपी वैभव नरेश

नरेश


लेखक के बारे में