पाकिस्तानः विदेश से पढ़ाई पूरी कर लौटी महिला की चिकित्सक की ‘झूठी शान के नाम पर” हत्या

पाकिस्तानः विदेश से पढ़ाई पूरी कर लौटी महिला की चिकित्सक की 'झूठी शान के नाम पर'' हत्या

  •  
  • Publish Date - August 14, 2025 / 06:49 PM IST,
    Updated On - August 14, 2025 / 06:49 PM IST

लाहौर, 14 अगस्त (भाषा) पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में एक महिला चिकित्सक की उसके छोटे भाई ने ‘‘झूठी शान के नाम पर’’ (ऑनर किलिंग) कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि यह घटना पिछले सप्ताह लाहौर से लगभग 200 किलोमीटर दूर टोबा टेक सिंह में हुई थी।

पुलिस के अनुसार डॉ. आयशा बीबी (24) हाल में किर्गिस्तान से एमबीबीएस की डिग्री पूरी करके लौटी थी।

शुरुआत में, उसके पिता ने पुलिस को बताया था कि आयशा के छोटे भाई उमैर ने खाना न बनाने को लेकर हुए विवाद के बाद उसे गोली मार दी।

पुलिस ने हालांकि बुधवार को उमैर को गिरफ्तार कर लिया, जिसने पूछताछ के दौरान अपनी बहन की हत्या करने की बात स्वीकार की क्योंकि वह अपनी पसंद के एक चिकित्सक से शादी करना चाहती थी, जो किर्गिस्तान में एमबीबीएस स्नातक है।

पुलिस ने कहा, ‘‘प्रारंभिक जांच के दौरान, संदिग्ध उमैर ने स्वीकार किया कि उसने अपनी बहन की हत्या झूठी शान के नाम पर की, क्योंकि वह अपनी पसंद के चिकित्सक से शादी करना चाहती थी।’’

पुलिस ने कहा, ‘‘आयशा का परिवार उसकी पसंद के सख्त खिलाफ था और उसे चिकित्सक से किसी भी तरह का संपर्क न रखने की चेतावनी दी थी। पिछले सप्ताह, उमैर ने उसे प्रताड़ित किया और बाद में गोली मारकर उसकी हत्या कर दी।’’

भाषा

देवेंद्र पवनेश

पवनेश