पाकिस्तानी अधिकार कार्यकर्ता एवं नेता ‘सरकारी मामलों में हस्तक्षेप करने के लिए’ गिरफ्तार

पाकिस्तानी अधिकार कार्यकर्ता एवं नेता ‘सरकारी मामलों में हस्तक्षेप करने के लिए’ गिरफ्तार

पाकिस्तानी अधिकार कार्यकर्ता एवं नेता ‘सरकारी मामलों में हस्तक्षेप करने के लिए’ गिरफ्तार
Modified Date: August 20, 2023 / 10:08 pm IST
Published Date: August 20, 2023 10:08 pm IST

इस्लामाबाद, 20 अगस्त (भाषा) पाकिस्तानी मानवाधिकार अधिवक्ता इमान मज़ारी और पूर्व जनप्रतिनिधि अली वज़ीर को रविवार को अधिकारियों ने गैरकानूनी सभा, प्रतिरोध और ‘सरकारी मामलों में हस्तक्षेप’ करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। बाद में दोनों को पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।

मजारी और वजीर की गिरफ़्तारी ऐसे समय हुई है जब जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के करीबी सहयोगी, पूर्व विदेश मंत्री शाह महमूद क़ुरैशी को गोपनीय राजनयिक केबल के लीक होने के मामले में आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम के तहत एक दिन पहले हिरासत में लिया गया था।

मानवाधिकार मामलों की पूर्व मंत्री शिरीन मजारी की बेटी इमान और वजीर को जातीय पश्तून के अधिकारों की वकालत करने वाले पश्तून तहफ्फुज मूवमेंट (पीटीएम) द्वारा आयोजित एक विरोध प्रदर्शन में भाग लेने के दो दिन बाद रविवार सुबह इस्लामाबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। अधिकारियों को इन दोनों की जांच के तहत तलाश थी।

 ⁠

प्राथमिकी के अनुसार, दोनों को धरना देने, प्रतिरोध करने और सरकारी मामलों में हस्तक्षेप करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

‘द एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ अखबार की खबर के अनुसार, प्राथमिकी में कहा गया है कि 700 से 800 लोग उपस्थित थे और लाठियों और हथियारों से भी लैस कुछ लोगों ने प्राधिकारियों की अवहेलना करने और राजधानी की ओर मार्च करने का प्रयास किया।

रिपोर्ट में दावा किया गया है कि मुख्य राजमार्ग, जीटी रोड को प्रदर्शनकारियों द्वारा अवरुद्ध कर दिया गया था जो सड़क के बीच में रैली आयोजित करने के लिए आगे बढ़े थे।

इसमें कहा गया है कि जब सुरक्षाकर्मियों ने प्रदर्शनकारियों को रोकने की कोशिश की, तो उन्होंने एक सरकारी वाहन पर हमला किया, अधिकारियों के साथ बहस की और यहां तक कि एक अधिकारी से बलपूर्वक दंगा-रोधी किट छीनने में भी कामयाब रहे।

बाद में, दोनों को ड्यूटी ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट एहतिशाम आलम खान के सामने पेश किया गया, जहां उनके खिलाफ देशद्रोह और आतंकवाद की एक और प्राथमिकी भी अदालत में पेश की गई।

न्यायाधीश ने गैरकानूनी सभा से संबंधित मामले में पुलिस को इमान के लिए एक दिन की हिरासत और वजीर की दो दिन की हिरासत देते हुए वजीर और इमान को फिर से अदालत में पेश होने का निर्देश दिया।

अदालत ने अधिकारियों को अन्य प्राथमिकी के लिए दोनों को सोमवार को संबंधित अदालत में पेश करने का आदेश दिया।

काउंटर टेररिज्म डिपार्टमेंट (सीटीडी) द्वारा इमान को सोमवार तक महिला थाने में रखा जाएगा।

भाषा

अमित नरेश

नरेश


लेखक के बारे में