पाकिस्तानः खैबर पख्तूनख्वा सरकार के मंत्री ने विपक्षी गठबंधन से पेशावर रैली स्थगित करने का आग्रह

पाकिस्तानः खैबर पख्तूनख्वा सरकार के मंत्री ने विपक्षी गठबंधन से पेशावर रैली स्थगित करने का आग्रह

पाकिस्तानः खैबर पख्तूनख्वा सरकार के मंत्री ने विपक्षी गठबंधन से पेशावर रैली स्थगित करने का आग्रह
Modified Date: November 29, 2022 / 07:56 pm IST
Published Date: November 2, 2020 11:50 am IST

पेशावर, दो नवम्बर (भाषा) पाकिस्तान में खैबर पख्तूनख्वा सरकार के एक मंत्री ने विपक्षी दलों के एक गठबंधन से प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ पेशावर में अपनी आगामी रैली आतंकवादी हमले की आशंका के चलते स्थगित करने का आग्रह किया है।

पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट (पीडीएम) 11 विपक्षी दलों का एक गठबंधन है जिसका गठन 20 सितंबर को किया गया था। इस गठबंधन ने खान के नेतृत्व वाली पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ़ (पीटीआई) सरकार को हटाने के लिए एक ‘‘कार्य योजना’’ के तहत तीन चरणों वाला एक सरकार विरोधी आंदोलन शुरू किया है।

पीडीएम ने इससे पहले गुजरांवाला, कराची और क्वेटा में रैलियां की थीं और उसकी योजना 22 नवंबर को पेशावर में अपना अगला प्रदर्शन करने की है।

 ⁠

प्रांत के श्रम एवं संस्कृति मंत्री शौकत यूसुफजई ने गठबंधन से सुरक्षा खतरों के कारण इस रैली को स्थगित करने का आग्रह किया है।

पीडीएम के नेताओं ने श्रम मंत्री के अनुरोध को नजरअंदाज किया और इस पर कोई टिप्पणी नहीं की।

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना ​​था कि यूसुफज़ई का कद वैसा नहीं है कि वह विपक्षी नेताओं से रैली को स्थगित करने के लिए कहें।

विपक्षी गठबंधन ने आरोप लगाया है कि सेना ने दो साल पहले चुनाव में धांधली करके खान को सत्ता में बैठाया था।

पाकिस्तान की सेना ने राजनीति में हस्तक्षेप से इनकार किया है। वहीं, खान ने इस बात से भी इनकार किया कि सेना ने उन्हें चुनाव जीतने में मदद की।

भाषा. अमित पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में