पाकिस्तान के नए बजट में रक्षा खर्च में बढ़ोतरी की संभावना

पाकिस्तान के नए बजट में रक्षा खर्च में बढ़ोतरी की संभावना

पाकिस्तान के नए बजट में रक्षा खर्च में बढ़ोतरी की संभावना
Modified Date: June 10, 2025 / 02:58 pm IST
Published Date: June 10, 2025 2:58 pm IST

इस्लामाबाद, 10 जून (भाषा) पाकिस्तान मंगलवार को अगले वित्त वर्ष के लिए अपना वार्षिक संघीय बजट पेश करेगा, जिसमें रक्षा व्यय में पर्याप्त वृद्धि किये जाने की संभावना है।

कुल बजट का आकार 17,600 अरब रुपये होने की उम्मीद है।

वित्त मंत्री मोहम्मद औरंगजेब बजट दस्तावेज को वित्त विधेयक के रूप में ‘नेशनल असेंबली’ (संसद) में पेश करेंगे।

 ⁠

सरकार ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए लगभग 14000 अरब रुपये का रिकॉर्ड राजस्व लक्ष्य रखा है, जो निवर्तमान वित्त वर्ष के अनुमानों से 22 प्रतिशत अधिक है।

पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया तथा सात मई को भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकवादी ढांचे पर सटीक हमले किए।

यद्यपि रक्षा व्यय में वृद्धि के बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन सरकार ने बजट बनाने की प्रक्रिया के दौरान रक्षा व्यय में 18 प्रतिशत की वृद्धि का समर्थन किया था। चालू वित्त वर्ष 2024-25 में सरकार ने रक्षा खर्च के लिए 2,122 अरब रुपये आवंटित किए, जो वित्त वर्ष 2023-24 के लिए बजटीय आवंटन 1,804 अरब रुपये से 14.98 प्रतिशत अधिक है।

भाषा नोमान संतोष

संतोष


लेखक के बारे में