पाक की पंजाब सरकार ने अल्पसंख्यक अहमदियों को व्यावसायिक भूखंडों की नीलामी में भाग लेने से रोका

पाक की पंजाब सरकार ने अल्पसंख्यक अहमदियों को व्यावसायिक भूखंडों की नीलामी में भाग लेने से रोका

पाक की पंजाब सरकार ने अल्पसंख्यक अहमदियों को व्यावसायिक भूखंडों की नीलामी में भाग लेने से रोका
Modified Date: April 17, 2025 / 10:27 pm IST
Published Date: April 17, 2025 10:27 pm IST

लाहौर, 17 अप्रैल (भाषा) पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की मरियम नवाज सरकार ने बृहस्पतिवार को वाणिज्यिक भूखंडों की नीलामी के लिए एक विज्ञापन जारी किया जिसमें स्पष्ट रूप से कहा गया है कि अहमदिया अल्पसंख्यक इसमें भाग नहीं ले सकेंगे। सरकार के इस कदम की अहमदिया समुदाय के एक संगठन ने कड़ी निंदा की।

कई राष्ट्रीय दैनिकों में प्रकाशित विज्ञापन में प्रांत के झांग, चिनियट और चिनाब नगर क्षेत्रों में वाणिज्यिक भूखंडों की नीलामी के लिए जनता को आमंत्रित किया गया है और कहा गया है कि ‘‘अहमदियों को नीलामी प्रक्रिया में भाग लेने की अनुमति नहीं है।’’

विज्ञापनों में कहा गया है, ‘‘नीलामी में भाग लेने वालों को यह वचन देना होगा कि वे पैगंबर मोहम्मद के ही अंतिम पैगंबर होने में विश्वास रखते हैं। इसके अलावा, जो मुसलमान भूखंड की बोली जीतने में सफल होते हैं, उन्हें भविष्य में अहमदियों को इसे बेचने की अनुमति नहीं होगी।’’

 ⁠

अल्पसंख्यक समुदाय का प्रतिनिधित्व करने वाली संस्था जमात-ए-अहमदिया पाकिस्तान (जेएपी) ने सरकार के भेदभावपूर्ण रवैये की कड़ी निंदा की।

जेएपी ने कहा, ‘‘पंजाब हाउसिंग एंड टाउन प्लानिंग एजेंसी द्वारा अहमदिया लोगों को भूखंडों की नीलामी में भाग लेने से वंचित किया जा रहा है। यह स्पष्ट हो गया है कि पाकिस्तान में सरकारी स्तर पर उनके साथ भेदभावपूर्ण व्यवहार जारी है।’’

संगठन ने कहा कि यह पाकिस्तान के संविधान के अनुच्छेद 25 का उल्लंघन है।

भाषा रंजन वैभव

वैभव


लेखक के बारे में