Hanuman Chalisa: ब्रिटिश संसद में बजा सनातन संस्कृति का डंका, पं. धीरेंद्र शास्त्री ने सांसदों से कराया हनुमान चालीसा का पाठ, VIDEO में देखें अद्भुत नजारा

ब्रिटिश संसद में बजा सनातन संस्कृति का डंका, Pandit Dhirendra Shastri made the British MPs recite Hanuman Chalisa

  •  
  • Publish Date - July 17, 2025 / 06:19 PM IST,
    Updated On - July 18, 2025 / 12:17 AM IST

Hanuman Chalisa. Image Source-IBC24

HIGHLIGHTS
  • ब्रिटिश संसद में पहली बार हुआ हनुमान चालीसा का पाठ।
  • पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को सांसदों के विशेष कार्यक्रम में किया गया सम्मानित।
  • पाकिस्तानी शख्स से तीखी बहस में धीरेंद्र शास्त्री के जवाब पर गूंजीं तालियां।

नई दिल्लीः Hanuman Chalisa: बागेश्वर धाम के संत और देश के जाने-माने कथावाचक पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने अपने लंदन दौरे के दौरान इतिहास रच दिया है। पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की यूरोपीय देशों की यात्रा के दौरान संसद भवन के अंदर हनुमान चालीसा के श्लोकों का पाठ किया गया। ऐसा पहली बार है जब ब्रिटिश संसद की पार्लियामेंट बिल्डिंग के अंदर हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को ब्रिटेन की संसद में सांसदों के एक ग्रुप द्वारा आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। इसी दौरान संसद में हनुमान चालीसा का पाठ भी किया गया।

Read More : MP News: मध्यप्रदेश बनेगा वैश्विक वस्त्र विनिर्माण का नया केंद्र, दुनिया की बड़ी फैशन रिटेल कंपनियों को प्रस्ताव 

Hanuman Chalisa: बागेश्वर धाम के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर साझा किए गए वीडियो में ब्रिटेन संसद भवन में कई अधिकारी, सांसद और अन्य अतिथि चालीसा का पाठ करते हुए नजर आ रहे हैं। बागेश्वर धाम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “लंदन की संसद के इतिहास में पहली बार। सरकार द्वारा श्री हनुमान चालीसा का पाठ। संसद में आए सभी अतिथियों ने मनो भाव से पाठ किया।”

Read More : Police Bharti 2025: अब 12वीं पास युवा भी करेंगे सरकारी नौकरी, यहां पुलिस विभाग में निकली 4361 पदों पर भर्ती, 21 ​जुलाई से शुरू होगी आवेदन की प्रक्रिया 

जब पाकिस्तानी शख्स से हुई धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की मुलाकात

ब्रिटेन दौरे बाबा बागेश्वर यानी पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का सामना एक पाकिस्तानी नागरिक से हुआ. उसने सवाल और पंडित धीरेंद्र शास्त्री के जवाब ने ऐसा मंजर बनाया कि वहां मौजूद लोग तालियां बजाने लगे. देखिए बातचीत ये पूरा वीडियोः-

क्या यह पहली बार है जब ब्रिटिश संसद में हनुमान चालीसा का पाठ हुआ?

हां, यह पहली बार है जब ब्रिटिश पार्लियामेंट बिल्डिंग के अंदर सार्वजनिक रूप से हनुमान चालीसा का पाठ हुआ है।

इस कार्यक्रम का आयोजन किसने किया था?

यह कार्यक्रम ब्रिटिश संसद के सांसदों के एक ग्रुप द्वारा आयोजित किया गया था, जिसमें धीरेंद्र शास्त्री को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया।

वीडियो में क्या-क्या दिखाया गया है?

वीडियो में सांसदों, अधिकारियों और अतिथियों को एक साथ हनुमान चालीसा पढ़ते हुए दिखाया गया है। साथ ही धीरेंद्र शास्त्री और एक पाकिस्तानी नागरिक की बातचीत का दृश्य भी है।

धीरेंद्र शास्त्री का उद्देश्य क्या था इस यात्रा में?

उनकी यह यात्रा सनातन संस्कृति के प्रचार, भारतीय मूल्यों को वैश्विक मंच पर प्रस्तुत करने और धार्मिक संवाद स्थापित करने के उद्देश्य से थी।

इस कार्यक्रम को कहां देखा जा सकता है?

इस कार्यक्रम का वीडियो बागेश्वर धाम के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल्स, विशेष रूप से X (पूर्व में ट्विटर) पर देखा जा सकता है।