पाकिस्तान के पंजाब में यात्री ट्रेन पटरी से उतरी; एक यात्री की मौत, 33 अन्य घायल

पाकिस्तान के पंजाब में यात्री ट्रेन पटरी से उतरी; एक यात्री की मौत, 33 अन्य घायल

पाकिस्तान के पंजाब में यात्री ट्रेन पटरी से उतरी; एक यात्री की मौत, 33 अन्य घायल
Modified Date: August 17, 2025 / 10:39 pm IST
Published Date: August 17, 2025 10:39 pm IST

लाहौर, 17 अगस्त (भाषा) पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में रविवार को एक ट्रेन के चार डिब्बे पटरी से उतर गए। इस घटना में कम से कम एक यात्री की मौत हो गई और 33 अन्य घायल हो गए। मीडिया में आई खबर से यह जानकारी मिली।

यह पंजाब में इस महीने ट्रेन के पटरी से उतरने की तीसरी घटना है।

पाकिस्तान रेलवे की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि पेशावर से लाहौर होते हुए कराची जा रही अवाम एक्सप्रेस रविवार सुबह यहां से करीब 400 किलोमीटर दूर पंजाब के लोधरान जिले में पटरी से उतर गई।

 ⁠

बयान के मुताबिक, “ट्रेन के चार डिब्बे पटरी से उतर गए, जिससे एक यात्री की मौत हो गई और 33 अन्य घायल हो गए।”

इसमें कहा गया है कि कम से कम 11 घायलों को घटनास्थल पर ही चिकित्सा सहायता प्रदान की गई और बाकी को इलाज के लिए लोधरान के जिला अस्पताल ले जाया गया।

बयान के अनुसार, गंभीर रूप से घायल दो यात्रियों को बहावलपुर के अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है।

उपायुक्त (लोधरान) लुबना नजीर ने संवाददाताओं को बताया कि बचाव अभियान पूरा हो गया है और रेलवे अधिकारियों ने रेल पटरी की बहाली का काम शुरू कर दिया है।

उन्होंने बताया कि इस घटना से रोलिंग स्टॉक और रेल पटरी के एक बड़े हिस्से को भारी नुकसान पहुंचा।

रेल मंत्री मुहम्मद हनीफ अब्बासी ने कहा कि दुर्घटना के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने बताया कि घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं और अधिकारियों को सात दिन के भीतर रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया गया है।

भाषा

शुभम पारुल

पारुल


लेखक के बारे में