पेलोसी, मैककॉनेल लगवाएंगे टीका, सांसदों से भी टीका लगवाने का किया अनुरोध
पेलोसी, मैककॉनेल लगवाएंगे टीका, सांसदों से भी टीका लगवाने का किया अनुरोध
वाशिंगटन, 18 दिसंबर (एपी) अमेरीकी प्रतिनिधि सभा और सीनेट के शीर्ष नेताओं को इस सप्ताह कोविड-19 के टीके की खुराक दी जाएगी। सांसदों का उपचार करने वाले डॉक्टर ने सूचित किया कि ‘‘सरकारी दिशानिर्देश’’ के मुताबिक सांसद अब टीके की खुराक ले सकते हैं।
प्रतिनिधि सभा की अध्यक्ष नैंसी पेलोसी और सीनेट में बहुमत के नेता मिच मैककॉनेल ने कहा कि अगले कुछ दिनों में वे टीके की खुराक लेंगे।
एक बयान में पेलोसी ने बृहस्पतिवार को कहा, ‘‘टीकाकरण अभियान शुरू हो गया है लेकिन हम सभी को जांच, उपचार, मास्क पहनने और सामाजिक दूरी जैसे नियमों का पालन करना जारी रखना होगा।’’
मैककॉनेल बचपन में पोलियो से प्रभावित हुए थे। उन्होंने कहा कि टीके से उन्हें काफी उम्मीद है और वह मास्क पहनना तथा स्वास्थ्य दिशानिर्देशों का पालन करते रहेंगे।
डॉ. ब्रायन पी. मोनाहन ने सांसदों को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि वे टीकाकरण के लिए उनके क्लिनिक से समय लें।
एपी सुरभि नरेश
नरेश

Facebook



