अलास्का में इंजन कक्ष में आग लगने के बाद छोटे क्रूज जहाज से लोगों को सुरक्षित निकाला गया
अलास्का में इंजन कक्ष में आग लगने के बाद छोटे क्रूज जहाज से लोगों को सुरक्षित निकाला गया
जूनो (अलास्का), छह जून (एपी) अलास्का के ‘ग्लेशियर बे नेशनल पार्क एंड प्रिजर्व’ में एक छोटे क्रूज जहाज के इंजन कक्ष में आग लगने के बाद सोमवार को उसके दर्जनों यात्रियों और चालक दल के सदस्यों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।
अमेरिकी तटरक्षक बल ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है और इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
उन्होंने बताया कि ‘वाइल्डरनेस डिस्कवरर’ नामक छोटे क्रूज जहाज में आग लगने की सूचना तटरक्षक बल को सुबह करीब साढ़े सात बजे मिली।
जहाज का संचालन करने वाली कंपनी ‘अनक्रूज एडवेंचर्स’ ने कहा कि उस समय जहाज पर चालक दल और यात्रियों समेत कुल 78 लोग सवार थे।
बल ने बताया कि सभी 51 यात्रियों और चालक दल के अधिकतर सदस्यों को जहाज से सुरक्षित बाहर निकालकर वहां मौजूद एक अन्य जहाज पर भेजा गया।
उन्होंने बताया कि चालक दल के कुछ सदस्य ‘वाइल्डरनेस डिस्कवरर’ में ही हैं।
अनक्रूज एडवेंचर्स ने कहा कि कंपनी आग लगने के कारणों की जांच कर रही है उन्होंने बताया कि कंपनी इस घटना से प्रभावित यात्रियों के पूरे पैसे वापस करेगी।
एपी साजन मनीषा
मनीषा

Facebook



