इमरान खान की पार्टी छोड़ने वाले लोगों ने नया संगठन बनाया

इमरान खान की पार्टी छोड़ने वाले लोगों ने नया संगठन बनाया

इमरान खान की पार्टी छोड़ने वाले लोगों ने नया संगठन बनाया
Modified Date: June 5, 2023 / 09:58 pm IST
Published Date: June 5, 2023 9:58 pm IST

लाहौर, पांच जून (भाषा) सैन्य प्रतिष्ठानों और सरकारी भवनों पर नौ मई को हुए हमलों के बाद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी (पीटीआई) छोड़ने वाले नेताओं ने सोमवार को ‘डेमोक्रेट्स’ नाम से एक नया संगठन बना लिया।

पिछले महीने खान की पार्टी छोड़ने वाले पंजाब प्रांत के पूर्व गृह मंत्री हाशिम डोगर इस संगठन के प्रमुख हैं। इसमें पूर्व शिक्षा मंत्री डॉ. मुराद रास भी शामिल हैं।

अभी इस बारे में कोई स्पष्टता नहीं है कि यह संगठन पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) या पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) जैसे कुछ बड़े राजनीतिक दलों के साथ गठबंधन करेगा या नहीं। इस बारे में भी कोई जानकारी नहीं है कि संगठन पाकिस्तान के चुनाव आयोग से पंजीकरण कराएगा या नहीं।

 ⁠

डॉन अखबार ने रास के हवाले से कहा, ‘एक बात स्पष्ट है कि डेमोक्रेट्स सत्तारूढ़ पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट (पीडीएम) के विरोध के रूप में काम करना जारी रखेगा।’

भाषा नेत्रपाल माधव

माधव


लेखक के बारे में