20 रुपए महंगा हुआ पेट्रोल, डीजल के दाम ने भी उड़ाए होश, अब भारत से मांगी मदद
श्रीलंका की हालत बेहद खराब हो गई है। यहां इस समय पेट्रोल की कीमत 177 रुपये और डीजल 121 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।
नई दिल्ली। Petrol-diesel price hike : पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम से सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि कई देश झेल रहे हैं। इस बार ईंधन के महंगा होने से पड़ोसी मुल्क श्रीलंका की हालत बेहद खराब हो गई है। यहां इस समय पेट्रोल की कीमत 177 रुपये और डीजल 121 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।
यह भी पढ़ें: कॉकटेल वैक्सीन से ओमिक्रॉन वेरिएंट को मिलेगी मात, इस कंपनी ने दी खुशखबरी, जानें कैसे बनती है ये वैक्सीन
जिसकी वजह से देश की अर्थव्यवस्था पूरी तरह से डगमगा गई है। महंगाई के इस आलम में श्रीलंका ने भारत से मदद की गुहार लगाई है। श्रीलंका की सरकार के पास आयातों का बिल चुकाने के लिए विदेशी मुद्रा न के बराबर बची है।
यह भी पढ़ें: बघेल कैबिनेट.. बदलेंगे चेहरे? आखिर किसकी होगी छुट्टी और कौन सा नया चेहरा होगा शामिल?
Petrol-diesel price hike : बता दें कि श्रीलंका में विदेशी मुद्रा भंडार के गंभीर संकट के बीच पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ा दी हैं। वहीं अब बिगड़े हालात पर सुधार के लिए श्रीलंका की सरकार ने भारत और ओमान के साथ ईंधन खरीद के लिए ऋण सहायता पर बातचीत की जा रही है।
यह भी पढ़ें: पंचायत चुनाव पर सदन गर्म! संशय, सवाल और सियासत! ग्राम सरकार के लिए चुनाव लड़ने वालों को और करना पड़ सकता है इंतजार?
श्रीलंका में ताजा फैसलों की बात करें तो सीपीसी ने पेट्रोल की कीमत में 20 रुपए और डीजल की कीमत में 10 रुपए की बढ़ोतरी की है। जिसके बाद पेट्रोल 177 रुपए और डीजल 121 रुपये प्रति लीटर के भाव पर बिक रहा है।

Facebook



