चुनाव सुधार से संबंधित विधेयक लोकसभा में पास होने पर गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने जताई खुशी, कहा- फर्जी मतदान पर लगेगी रोक
Bill related to electoral reforms passed, HM Mishra expressed happiness
भोपालः मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने वोटर कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने संबंधी विधेयक लोकसभा में पास होने पर खुशी जताते हुए कहा कि ओवैसी जैसे लोग इसका विरोध कर रहे है इससे ही समझा जा सकता है कि यह कानून कितना जरूरी है। गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि फर्जी मतदान और घुसपैठियो पर लगाम लगाने के लिए यह कानून मील का पत्थर साबित होगा, लेकिन इस कानून का औवेसी जैसे लोग विरोध कर रहे हैं।
ओबीसी आरक्षण पर विपक्ष के स्थगन पर संसदीय कार्य मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि लोकतंत्र में जनता की अदालत को सबसे बडी अदालत मानते है पर कांग्रेस जनता की अदालत में नही गई, जनता की अदालत में जाती और जीत कर आती पर कांग्रेस न्यायालय में चले गये। वहीं कोरोना पर गृह मंत्री ने कहा कि ओमिक्रोन के 2 संदिग्ध इंदौर में मिले,दोनो के सैंपल जिनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजे गए.कोरोना के 24 घंटे में 23 नए प्रकरण आए। 19 लोग कोरोना से स्वस्थ हुए। 53 हजार 556 जाँच के लिए सैंपल लिए गए।

Facebook



