Petrol Price Hike: हाय रे महंगाई… 1500 के पार पहुंचे पेट्रोल के दाम, गाड़ियां छोड़ लोग कर रहे गधों की डिमांड
Petrol Price Hike: हाय रे महंगाई... 1500 के पार पहुंचे पेट्रोल के दाम, गाड़ियां छोड़ लोग कर रहे गधों की डिमांड
Petrol-Diesel Prices Increased
Petrol Price Hike: नई दिल्ली। दुनिया में कई ऐसे देश हैं जो महंगाई की मार झेल रहे हैं। इन्ही में से एक है सूडान, जहां पिछले साल शुरू हुए गृहयुद्ध के कारण पूरा देश बर्बादी की कगार पर पहुंच गया है। डान में ईंधन की कीमतों में भारी वृद्धि देखी गई है। पेट्रोल की कमी के कारण लोग गधों पर निर्भर हो गए हैं। एक बार फिर गधागाड़ी चलाई जा रही है। अराजकता और ईंधन की कमी से सामान्य मोटर यातायात पूरी तरह से रुक गया है।
Read More: Lake Man Anand Malligavad: कौन हैं बेंगलुरु के लेक मैन आनंद मल्लिगावद? ऐसी टेक्निक से भूजल स्तर को 0 से 8 फीट पहुंचाया
20 गुना महंगा हुआ पेट्रोल
बता दें कि आरएसएफ के आने के बाद सेना के नियंत्रण वाले क्षेत्रों के ईंधन आपूर्तिकर्ताओं ने पेट्रोल स्टेशनों को तेल देना बंद कर दिया है। ईंधन की कमी ने इसकी कीमतों को भी बढ़ाया है। ईंधन अब 20 गुना महंगा हो गया है। एक लीटर पेट्रोल इस समय 25,000 सूडानी पाउंड या लगभग 20 डॉलर (1654 रुपए) प्रति लीटर में बिक रहा है। इसलिए लोग गधागाड़ी का सहारा ले रहे हैं।
Read More: Omar Abdullah: ‘मैं कभी उनके हक में था नहीं…’, लालू प्रसाद के परिवारवाद वाले बयान पर उमर अब्दुल्ला ने क्यों कही ये बात, जानें…
37 हजार में मिल रहे गधे
Petrol Price Hike: एक शख्स ने बताया कि मैं खार्तूम में युद्ध से बच गया और अल-कादरिफ पहुंच गया। दूसरों की तरह मुझे भी यहां नौकरी नहीं मिली, इसलिए मैंने इस गधा गाड़ी को खरीदने का फैसला किया।’ द इंडिपेंडेट उर्दू की रिपोर्ट के मुताबिक शुक्रवार के बाजार में बड़ी संख्या में गधों को बेचने के लिए लाया गया। गधों के दाम बढ़े हैं। एक गधे का दाम 350 से 450 डॉलर (28000- 37200 रुपए) के बीच है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फूड सप्लाई चेन पर भी असर पड़ा है।

Facebook



