फिलीपीन में नौका हादसा : जिम्मेदार कंपनी के सभी यात्री जहाजों पर रोक

फिलीपीन में नौका हादसा : जिम्मेदार कंपनी के सभी यात्री जहाजों पर रोक

फिलीपीन में नौका हादसा : जिम्मेदार कंपनी के सभी यात्री जहाजों पर रोक
Modified Date: January 27, 2026 / 03:21 pm IST
Published Date: January 27, 2026 3:21 pm IST

मनीला, 27 जनवरी (एपी) फिलीपीन के अधिकारियों ने मंगलवार को उस कंपनी के सभी यात्री जहाजों का परिचालन अनिश्चितकाल के लिए रोक दिया, जिसकी एक नौका दक्षिणी हिस्से में डूब गई थी। इस हादसे में कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई, लेकिन 300 से अधिक यात्रियों को बचा लिया गया।

बासिलान प्रांत के पास सोमवार तड़के डूबी एम/वी त्रिशा केरस्टिन-3 के कप्तान सहित अधिकांश चालक दल के 10 लोग अब भी लापता हैं। तटरक्षक बल के एडमिरल रॉनी गेवन ने बताया कि जहां समुद्र की सतह पर तेल की परत देखी गई है, वहां तटरक्षक बल और नौसेना के नेतृत्व में तलाशी अभियान जारी है।

उन्होंने कहा कि मलबे का पता लगाने और उसकी जांच के लिए तटरक्षक गोताखोर और रिमोट से संचालित मानवरहित वाहन तैनात किए जाएंगे। अनुमान है कि जहाज़ का मलबा समुद्र की सतह से करीब 76 मीटर नीचे है।

यह मालवाहक व यात्री नौका जाम्बोआंगा से जोलो द्वीप जा रही थी। नौका पर 317 यात्री और चालक दल के 27 सदस्य सवार थे।

परिवहन मंत्री गियोवनी लोपेज के अनुसार, कम से कम 316 लोगों को बचा लिया गया, जबकि एक शिशु सहित 18 शव बरामद किए गए हैं।

उन्होंने कहा कि नौका की मालिकाना हक वाली कंपनी ‘एलेसन शिपिंग लाइन्स इंक’ के सभी यात्री जहाज़ों को रोकने का फैसला उनकी समुद्री योग्यता की जांच के मद्देनजर लिया गया है। अन्य कंपनियों को सेवाएं शुरू करने की अनुमति दी जाएगी और जरूरत पड़ने पर तटरक्षक बल मुफ्त सवारी भी उपलब्ध करा सकता है।

फिलीपीन द्वीपसमूह में समुद्री दुर्घटनाएं आम हैं, जिनका कारण अक्सर भीषण तूफान, नौकाओं का खराब रखरखाव, अत्यधिक भीड़ और सुरक्षा नियमों के क्रियान्वयन में शिथिलता को माना जाता है।

एपी

गोला मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में