फोर्डो में 20 प्रतिशत तक यूरेनियम संवर्धन करने की योजना: ईरान ने निरीक्षकों से कहा

फोर्डो में 20 प्रतिशत तक यूरेनियम संवर्धन करने की योजना: ईरान ने निरीक्षकों से कहा

फोर्डो में 20 प्रतिशत तक यूरेनियम संवर्धन करने की योजना: ईरान ने निरीक्षकों से कहा
Modified Date: November 29, 2022 / 08:54 pm IST
Published Date: January 2, 2021 9:53 am IST

दुबई, दो जनवरी (एपी) अंतरराष्ट्रीय निरीक्षकों ने शनिवार को कहा कि ईरान ने अपने परमाणु कार्यक्रम को हथियार-ग्रेड के स्तर से आगे बढ़ाते हुए अपनी भूमिगत फोर्डो परमाणु इकाई में 20 प्रतिशत तक यूरेनियम संवर्धन करने की योजना बनाई है।

अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) ने स्वीकार किया कि ईरान ने शुक्रवार रात इस बारे में जानकारी लीक होने के बाद अपने निरीक्षकों को इस फैसले से अवगत कराया।

यह कदम अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन के आखिरी दिनों में ईरान और अमेरिका के बीच बढ़े तनाव के बीच आया है। ट्रंप ने 2018 में तेहरान के साथ परमाणु समझौते से अमेरिका को एकतरफा तौर पर अलग कर लिया था।

 ⁠

ईरान का यह निर्णय उसकी संसद द्वारा एक विधेयक पारित किए जाने के बाद आया है, जिसे बाद में संवैधानिक निगरानी इकाई द्वारा अनुमोदित किया गया था जिसका उद्देश्य प्रतिबंधों से राहत के लिए यूरोप पर दबाव बढ़ाने के लिए संवर्घन में वृद्धि करना है। इससे अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन के शपथग्रहण से पहले भी दबाव बनेगा जिन्होंने कहा है कि वह परमाणु समझौते में फिर से शामिल होने के लिए तैयार हैं।

आईएईए ने एक बयान में कहा, ‘‘ईरान ने एजेंसी को सूचित किया है कि हाल ही में देश की संसद द्वारा पारित एक कानूनी अधिनियम का पालन करने के लिए ईरान का परमाणु ऊर्जा संगठन फोर्डो ईंधन संवर्धन संयंत्र में 20 प्रतिशत तक कम-संवर्धित यूरेनियम का उत्पादन करना चाहता है।’’

आईएईए ने कहा कि ईरान ने यह नहीं बताया कि ईरान की योजना संवर्धन को कब बढ़ाने की है, हालांकि, ‘‘एजेंसी के निरीक्षक ईरान में पूरे समय मौजूद हैं और उनकी फोर्डो तक नियमित पहुंच है।’’

एपी अमित वैभव

वैभव


लेखक के बारे में