प्रधानमंत्री ने जी-7 शिखर सम्मेलन से इतर दक्षिण कोरिया और मैक्सिको के राष्ट्रपति से मुलाकात की

प्रधानमंत्री ने जी-7 शिखर सम्मेलन से इतर दक्षिण कोरिया और मैक्सिको के राष्ट्रपति से मुलाकात की

Edited By :  
Modified Date: June 18, 2025 / 12:14 AM IST
,
Published Date: June 18, 2025 12:14 am IST
प्रधानमंत्री ने जी-7 शिखर सम्मेलन से इतर दक्षिण कोरिया और मैक्सिको के राष्ट्रपति से मुलाकात की

कनैनिस्किस (कनाडा), 17 जून (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को कनैनिस्किस में जी-7 शिखर सम्मेलन से इतर दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ली जे-म्यांग और मैक्सिको की राष्ट्रपति क्लाउडिया शिनबाम पार्डो ओब्रेडोर से मुलाकात की।

अधिकारियों ने बताया कि जी-7 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए कनैनिस्किस पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी ने ली जे-म्यांग के साथ बातचीत की।

उन्होंने बताया कि उन्होंने शिखर सम्मेलन से इतर मैक्सिको की राष्ट्रपति से भी मुलाकात की।

इससे पहले मोदी ने कहा था कि वह जी-7 शिखर सम्मेलन में विश्व नेताओं से मुलाकात के दौरान महत्वपूर्ण वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करेंगे और ‘ग्लोबल साउथ’ की प्राथमिकताओं पर जोर देंगे।

‘ग्लोबल साउथ’ शब्द का इस्तेमाल आम तौर पर आर्थिक रूप से कम विकसित देशों को संदर्भित करने के लिए किया जाता है।

एक दशक में मोदी की यह पहली कनाडा यात्रा है।

भाषा सुरभि रंजन

रंजन

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)