PM Modi-Xi Jinping Meeting: पीएम मोदी ने राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ द्विपक्षीय बैठक जारी, कई अहम मुद्दों पर हो रही चर्चा

PM Modi-Xi Jinping Meeting: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने रविवार को यहां द्विपक्षीय वार्ता की।

  •  
  • Publish Date - August 31, 2025 / 10:42 AM IST,
    Updated On - August 31, 2025 / 10:50 AM IST

PM Modi-Xi Jinping Meeting/Image Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • पीएम नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने द्विपक्षीय वार्ता की।
  • यह मुलाकात अमेरिका के शुल्क विवाद की पृष्ठभूमि में हो रही है।
  • पीएम मोदी सात साल बाद चीन की यात्रा पर पहुंचे हैं।

नई दिल्ली: PM Modi-Xi Jinping Meeting: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने रविवार को यहां द्विपक्षीय वार्ता की। यह मुलाकात अमेरिका के शुल्क विवाद की पृष्ठभूमि में हो रही है, जिसका प्रभाव दुनिया भर की लगभग सभी प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं पर पड़ा है। पीएम मोदी सात साल के अंतराल के बाद शनिवार को दो दिवसीय यात्रा पर चीन पहुंचे। वार्ता में दोनों नेताओं के भारत-चीन आर्थिक संबंधों का जायजा लेने तथा पूर्वी लद्दाख सीमा विवाद के बाद गंभीर तनाव में आए संबंधों को और सामान्य बनाने के कदमों पर विचार-विमर्श करने की संभावना है।

यह भी पढ़ें:  Chhattisgarhi Ganesh Puja pandal: छत्तीसगढ़ी परिवेश में सजाया गया गणेश पूजा पंडाल, देखते ही आ जाएगी आपको भी अपने गांव की याद 

पीएम मोदी शिखर सम्मेलन में होंगे शामिल

PM Modi-Xi Jinping Meeting:  पीएम मोदी रविवार से शुरू हो रहे शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के दो दिवसीय वार्षिक शिखर सम्मेलन में मुख्य रूप से भाग लेने के लिए चीन में हैं। हालांकि, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नेतृत्व वाले प्रशासन की व्यापार और शुल्क संबंधी नीतियों के बाद भारत और अमेरिका के संबंधों में आए तनाव के मद्देनजर शी के साथ मोदी की बैठक अधिक महत्वपूर्ण हो गई है। तियानजिन की अपनी यात्रा से पहले मोदी ने कहा था कि विश्व आर्थिक व्यवस्था में स्थिरता लाने के लिए भारत और चीन का मिलकर काम करना महत्वपूर्ण है।

यह भी पढ़ें: UP Road Accident News: दो अलग-अलग सड़क हादसों में तीन युवकों की मौत, दो की हालत गंभीर 

भारत और चीन का मिलकर काम करना महत्वपूर्ण : पीएम मोदी

PM Modi-Xi Jinping Meeting:  जापान के समाचार पत्र ‘द योमिउरी शिंबुन’ के साथ एक साक्षात्कार में मोदी ने कहा कि भारत और चीन के बीच स्थिर और सौहार्दपूर्ण द्विपक्षीय संबंधों का क्षेत्रीय एवं वैश्विक शांति और समृद्धि पर सकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है। पीएम मोदी ने शुक्रवार को प्रकाशित साक्षात्कार में कहा, “विश्व अर्थव्यवस्था में मौजूदा अस्थिरता को देखते हुए, दो प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं के रूप में भारत और चीन का विश्व आर्थिक व्यवस्था में स्थिरता लाने के लिए मिलकर काम करना महत्वपूर्ण है।” पीएम मोदी की चीन यात्रा चीनी विदेश मंत्री वांग यी की भारत यात्रा के एक पखवाड़े से भी कम समय बाद हो रही है।