फ्रांस यात्रा संपन्न करने के बाद अमेरिका के लिए रवाना हुए प्रधानमंत्री मोदी

फ्रांस यात्रा संपन्न करने के बाद अमेरिका के लिए रवाना हुए प्रधानमंत्री मोदी

  •  
  • Publish Date - February 12, 2025 / 07:05 PM IST,
    Updated On - February 12, 2025 / 07:05 PM IST

पेरिस, 12 फरवरी (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार को फ्रांस की अपनी दो दिवसीय यात्रा पूरी करने के बाद अमेरिका के लिए रवाना हो गए जहां वह राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करेंगे।

फ्रांस में प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ ‘आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एक्शन समिट’ की सह-अध्यक्षता की। मैक्रों के साथ उन्होंने द्विपक्षीय चर्चा भी की।

अमेरिका में, प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्रपति ट्रंप के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे। जनवरी में ट्रंप के अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने के बाद मोदी ट्रंप से मिलने वाले चौथे विदेशी नेता होंगे।

भाषा वैभव पवनेश

पवनेश