नीरव मोदी पर ईडी का शिकंजा, हांगकांग में करोड़ों की संपत्ति जब्त | PNB Scam:

नीरव मोदी पर ईडी का शिकंजा, हांगकांग में करोड़ों की संपत्ति जब्त

नीरव मोदी पर ईडी का शिकंजा, हांगकांग में करोड़ों की संपत्ति जब्त

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:06 PM IST, Published Date : October 25, 2018/10:36 am IST

नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय ने पंजाब नेशनल बैंक फ्रॉड मामले में मुख्‍य आरोपी नीरव मोदी के हांगकांग स्थित 255 करोड़ रूपए की संपत्ति जब्‍त की है। ईडी नीरव मोदी की अन्‍य संपत्तियों को भी सीज करने की तैयारी में है। जिसकी कुल कीमत हांगकांग की संपत्ति मिलाकर 500 करोड़ बताई जा रही है। 

पढ़ें- जन आशीर्वाद यात्रा में भाजपा कार्यकर्ताओं की गुंडागर्दी, कार सवार को जमकर पीटा

निदेशालय ने इस मामले में अभी तक 9 हजार करोड़ की जब्ती की है। लेकिन मूल्‍यांकन पर जब्ती की कीमत सिर्फ 5 हजार करोड़ के आस-पास आई है। ईडी सूत्रों के मुताबित नीरव मोदी अभी भी यूके में ही है।

पढ़ें- रिपोर्ट में दावा, आईफोन पर हो रही ट्रंप की हर बातचीत को सुन रहे हैं रुस और चीन

एजेंसी ने बताया कि हीरे और आभूषण हांगकांग की एक लॉजिस्टिक कंपनी में रखे गए थे। ईडी ने बताया, ‘जांच के दौरान इन सभी खेपों की कीमत प्राप्त करने वाले, भेजने वाले और मालिकाना हक जैसे सभी बिंदुओं का पता लगाया गया और सबूत जुटाने एवं सामानों का मूल्य जानने के बाद उसे कुर्क किया गया।’ 

 

वेब डेस्क, IBC24

 
Flowers