पोलैंड के प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क ने विश्वास मत हासिल किया

पोलैंड के प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क ने विश्वास मत हासिल किया

पोलैंड के प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क ने विश्वास मत हासिल किया
Modified Date: June 11, 2025 / 10:01 pm IST
Published Date: June 11, 2025 10:01 pm IST

वारसा, 11 जून (एपी) पोलैंड में सरकार ने बुधवार को संसद में विश्वास मत हासिल कर लिया। प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क ने हाल ही में हुए राष्ट्रपति चुनाव में एक प्रमुख सहयोगी की हार के बाद अपने प्राधिकार को पुनः स्थापित करने का प्रयास किया।

पोलैंड के 460 सीट वाले निचले सदन सेजम में 243 सांसदों ने पक्ष में जबकि 210 ने इसके खिलाफ वोट दिये। समर्थकों ने टस्क की सराहना की और उनके समर्थन में नारेबाजी की।

टस्क ने मतदान का अनुरोध करते हुए कहा कि पोलैंड एक नयी वास्तविकता में है और वह एक नयी शुरुआत की मांग कर रहे हैं, क्योंकि एक जून को वारसा के मेयर एवं उनके करीबी सहयोगी रफाल त्राज्स्कोव्स्की राष्ट्रवादी इतिहासकार करोल नवरोकी से हार गए थे।

 ⁠

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप समर्थित, नवरोकी निवर्तमान राष्ट्रपति आंद्रेज डूडा का स्थान लेंगे, जिन्होंने बार-बार टस्क के सुधार प्रयासों को अवरुद्ध किया था।

टस्क ने दिन में पहले कहा, ‘‘मैं पूर्ण विश्वास के साथ विश्वास मत मांग रहा हूं कि हमें शासन करने, पोलैंड में जो कुछ हो रहा है उसकी पूरी जिम्मेदारी लेने का जनादेश है।’

पोलैंड की संसदीय प्रणाली में अधिकांश शक्ति निर्वाचित संसद और संसद द्वारा चुनी गई सरकार के पास होती है। हालांकि, राष्ट्रपति कानून को वीटो कर सकते हैं और विदेश में देश का प्रतिनिधित्व करते हैं।

डूडा के वीटो से पैदा हुए संस्थागत गतिरोध को तोड़ने के लिए टस्क राष्ट्रपति चुनाव में त्राज्स्कोव्स्की की जीत चाहते थे। इसके बजाय, अब उन्हें एक ऐसे राष्ट्रपति का सामना करना पड़ेगा जो राष्ट्रवादी विपक्ष के साथ संरेखित है।

टस्क ने कहा, ‘‘हम वास्तविकता से अपनी आंखें नहीं मूंद सकते। एक राष्ट्रपति जो पोलैंड और हमारे मतदाताओं के लिए हमारे द्वारा प्रस्तावित परिवर्तनों को स्वीकार करने में अनिच्छुक थे, उसकी जगह एक ऐसे राष्ट्रपति आ रहे हैं जो उन परिवर्तनों और प्रस्तावों के प्रति उतने ही अनिच्छुक हैं।’’

उन्होंने यह दलील भी दी कि त्राज्स्कोव्स्की की मामूली अंतर से हार यह दर्शाती है कि उनके विचारों से सहमत लोगों को मजबूत समर्थन प्राप्त है।

एपी

अमित माधव

माधव


लेखक के बारे में