शिक्षक का सिर कलम करने का समर्थन करने वाले बच्चों से पुलिस ने पूछे सवाल

शिक्षक का सिर कलम करने का समर्थन करने वाले बच्चों से पुलिस ने पूछे सवाल

शिक्षक का सिर कलम करने का समर्थन करने वाले बच्चों से पुलिस ने पूछे सवाल
Modified Date: November 29, 2022 / 08:49 pm IST
Published Date: November 7, 2020 3:25 pm IST

ले पेक, सात नवंबर (भाषा) फ्रांस में पुलिस ने एक स्कूली शिक्षक का सिर कलम किये जाने की घटना का समर्थन करने वाले 10 साल उम्र के चार बच्चों से पूछताछ की है। इन बच्चों ने कहा था कि अगर उनके शिक्षक भी पैगंबर मोहम्मद का मजाक उड़ाएंगे तो वे भी उन्हें मार डालेंगे।

इस बीच, फ्रांस के प्रधानमंत्री जीन कास्टेक्स ने शनिवार को चेतावनी दी कि इस्लामी चरमपंथी फ्रांस के लोगों की भर्ती कर रहे हैं।

फ्रांस के गृह मंत्रालय की प्रवक्ता कैमिले शायजे ने कहा कि अलबर्टविले के एल्पाइन कस्बे में पुलिस ने बृहस्पतिवार को बच्चों और उनके अभिभावकों को हिरासत में लेकर कई घंटे तक पूछताछ की।

 ⁠

प्रवक्ता ने शुक्रवार रात वीडियो संदेश में बताया कि सोमवार को जब पूरे फ्रांस के सभी स्कूलों में मृत शिक्षक सेमुअल पेटी के सम्मान में एक मिनट का मौन रखा गया था तब इन बच्चों ने उक्त घटना का समर्थन किया था।

पेटी की 16 अक्टूबर को पेरिस के निकट एक स्कूल के बाहर हत्या कर दी गई थी। आरोपी 18 वर्षीय युवक है।

प्रवक्ता ने बताया कि पूछताछ के बाद बच्चों को छोड़ दिया गया। न्यायिक अधिकारियों ने बच्चों के शैक्षणिक प्रशिक्षण का आदेश दिया है। पुलिस ने उनके घरों की तलाशी भी ली।

फ्रांस के प्रधानमंत्री कास्टेक्स ने कहा, ‘‘हम जानते हैं कि दुश्मन कौन है। इसकी न केवल पहचान हो चुकी है, बल्कि इसका नाम भी है और यह है कट्टरपंथी इस्लामवाद, यह एक राजनीतिक विचारधारा है।’’

एपी

मानसी नरेश

नरेश


लेखक के बारे में