पुलिस: क्रिसमस के खिलौनों से भरी वैन न्यू मेक्सिको में चोरी

पुलिस: क्रिसमस के खिलौनों से भरी वैन न्यू मेक्सिको में चोरी

पुलिस: क्रिसमस के खिलौनों से भरी वैन न्यू मेक्सिको में चोरी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:50 pm IST
Published Date: December 18, 2021 11:14 am IST

फार्मिंगटन (न्यू मेक्सिको), 18 दिसंबर (एपी) न्यू मेक्सिको में साल्वेशन आर्मी को अपना कार्यक्रम सफल बनाने के लिए जल्द ही कोई कदम उठाने की जरूरत पड़ेगी क्योंकि किसी शरारती तत्व ने समूह द्वारा छुट्टियों के मौसम में चलाए जाने वाले खिलौना कार्यक्रम पर पानी फेर दिया है।

इस क्रिसमस के मौके पर बच्चों में वितरित किए जाने के मकसद से तैयार छह हजार डॉलर की कीमत के खिलौनों से भरी एक वैन को इस हफ्ते स्टोर के पार्किंग क्षेत्र से चोरी कर लिया गया।

फार्मिंगटन पुलिस की प्रवक्ता निकोल ब्राउन ने फार्मिंगटन डेली टाइम्स को बताया, “यह किसी स्वार्थी व्यक्ति की हरकत है।”

 ⁠

ब्राउन ने कहा कि मंगलवार की चोरी के बाद एक जासूस ने कुछ लोगों से पूछताछ की और जांच जारी है।

एपी नेहा प्रशांत

प्रशांत


लेखक के बारे में