पोप फ्रांसिस ने बुजुर्गों के सम्मान में हर साल एक दिवस मनाने की घोषणा की

पोप फ्रांसिस ने बुजुर्गों के सम्मान में हर साल एक दिवस मनाने की घोषणा की

पोप फ्रांसिस ने बुजुर्गों के सम्मान में हर साल एक दिवस मनाने की घोषणा की
Modified Date: November 29, 2022 / 08:13 pm IST
Published Date: January 31, 2021 4:07 pm IST

वेटिकन सिटी, 31 जनवरी (एपी) पोप फ्रांसिस ने दादा-दादी, नाना-नानी और अन्य बुजुर्गों के सम्मान में प्रतिवर्ष एक दिवस मनाने की घोषणा की है।

उन्होंने कहा है कि अकसर हम अपने दादा-नाना को भूल जाते हैं जबकि इन लोगों के पास समाज को देने के लिए अनुभव और ज्ञान की भरमार होती है।

फ्रांसिस ने रविवार को कहा कि हर साल जुलाई के चौथे रविवार को रोमन कैथोलिक चर्च वयोवृद्ध लोगों को सम्मानित करेगा।

 ⁠

वेटिकन की ओर से कहा गया कि यदि इस साल महामारी का प्रकोप कम होता है और प्रतिबंधों में ढील दी जा सकेगी, तो बुजुर्गों के सम्मान में फ्रांसिस, 25 जुलाई को एक विशेष सामूहिक प्रार्थना सभा का आयोजन करेंगे।

रविवार को पारंपरिक संबोधन में फ्रांसिस ने कहा कि हर साल 26 जुलाई को चर्च संत ऐन और जोकेम के सम्मान के प्रार्थना करता है जो यीशु की मां मरियम के माता-पिता थे।

फ्रांसिस ने कहा कि दादा-दादी और नाना-नानी युवाओं को जीवन तथा आस्था के अनुभव दे सकते हैं।

एपी यश प्रशांत

प्रशांत


लेखक के बारे में