पोप फ्रांसिस के अस्पताल में भर्ती होने के कारण सप्ताहांत तक उनके सभी कार्यक्रम रद्द
पोप फ्रांसिस के अस्पताल में भर्ती होने के कारण सप्ताहांत तक उनके सभी कार्यक्रम रद्द
रोम, 18 फरवरी (एपी) वेटिकन ने मंगलवार को सूचना जारी कर कहा कि पोप फ्रांसिस के अस्पताल में भर्ती होने के चलते सप्ताहांत तक उनके कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं और कुछ कार्यक्रम के लिए उनकी जगह अन्य लोगों को नियुक्त किया गया है।
पोप के कार्यक्रम रद्द किए जाने का असर ‘द होली ईयर’ के आगामी आयोजनों पर भी पड़ेगा। हर 25 वर्ष में आयोजित किया जाने वाला यह कार्यक्रम कैथोलिक धर्म का मुख्य उत्सव है जिसमें भाग लेने के लिए काफी संख्या में लोग रोम पहुंचते हैं।
रोम में लगभग तीन करोड़ लोगों के पहुंचने की उम्मीद है।
पोप फ्रांसिस को शुक्रवार को ‘ब्रोंकाइटिस’ के उपचार के लिए रोम के जेमेली अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
एपी खारी रंजन
रंजन

Facebook



