पोप फ्रांसिस ने प्रार्थनाओं के लिए लोगों का आभार व्यक्त किया
पोप फ्रांसिस ने प्रार्थनाओं के लिए लोगों का आभार व्यक्त किया
रोम, सात मार्च (एपी) ‘डबल निमोनिया’ (गंभीर श्वसन संक्रमण) से जूझ रहे पोप फ्रांसिस ने एक ‘ऑडियो’ संदेश जारी करके लोगों का उनकी प्रार्थनाओं के लिए ‘दिल से’ आभार व्यक्त किया।
पिछले तीन सप्ताह से अस्पताल में भर्ती पोप फ्रांसिस (88) बीमारी की वजह से काफी कमजोर हो गए हैं। बृहस्पतिवार को प्रसारित उनका यह ‘ऑडियो’ संदेश अस्पताल में भर्ती होने के बाद से पहला सार्वजनिक संबोधन है।
‘ऑडियो’ बृहस्पतिवार को अस्पताल में रिकॉर्ड किया गया जिसमें फ्रांसिस ने कमजोर आवाज में स्पेनिश भाषा में लोगों को संबोधित किया। यह ‘ऑडियो’ संदेश ‘सेंट पीटर्स स्क्वायर’ में मौजूद श्रद्धालुओं और अनुयायियों को प्रसारित किया गया, जो रात में प्रार्थना के लिए एकत्र हुए थे।
उन्होंने कमजोर आवाज में लोगों को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘ मेरे अच्छे स्वास्थ्य के लिए आपकी प्रार्थनाओं का दिल से आभार व्यक्त करता हूं। मैं यहां से आपके साथ हूं। ईश्वर आपको आशीर्वाद दें और ‘वर्जिन’ (मदर मैरी) आपकी रक्षा करें। धन्यवाद।’’
इससे पहले प्रार्थनासभा की अगुवाई कर रहे ‘कार्डिनल’ एंजेल फर्नांडीज आर्टाइम ने लोगों से कहा कि उनके पास साझा करने के लिए ‘‘खुशखबरी, एक सुंदर उपहार’’ है। इसके बाद उन्होंने फ्रांसिस का ‘ऑडियो’ संदेश सुनवाया जिसे सुनकर लोगों ने तालियां बजाईं।
पोप फेफड़ों की गंभीर बीमारी से ग्रसित हैं और युवावस्था में उनके एक फेफड़े का हिस्सा निकाल दिया गया था।
एपी सुरभि शोभना
शोभना

Facebook



