निमोनिया से उबर रहे हैं पोप फ्रांसिस, स्वास्थ्य संबंधी अटकलों को दिया विराम
निमोनिया से उबर रहे हैं पोप फ्रांसिस, स्वास्थ्य संबंधी अटकलों को दिया विराम
रोम, 27 फरवरी (एपी) पोप फ्रांसिस निमोनिया से उबर रहे हैं और इसके साथ ही उन्होंने अपने इस्तीफे या स्वास्थ्य को लेकर लगाई जा रही अटकलों पर विराम लगा दिया।
वेटिकन ने कहा है कि 88 वर्षीय पोप रोम के गेमेली अस्पताल में बुधवार रात भी ठीक से सोये।
चिकित्सकों ने बुधवार को बताया था कि उनकी हालत में और सुधार हुआ है। उन्होंने बताया कि हाल में पोप की किडनी के ठीक से काम नहीं करने का पता चला था। हालांकि, जांच रिपोर्ट में, इसमें थोड़ा सुधार देखने को मिला है। साथ ही, सीटी स्कैन से पता चला है कि उनके फेफड़े का संक्रमण अब ठीक हो रहा है।
पोप को अभी भी ऑक्सीजन दी जा रही है। इसबीच, वेटिकन ने कहा कि शनिवार के बाद से उन्हें श्वसन संबंधी कोई परेशानी नहीं हुई है।
उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हुए प्रार्थना सभाओं का आयोजन किया जा रहा है। कार्डिनल्स कॉलेज के डीन ने सेंट पीटर्स स्क्वायर में बुधवार रात 9 बजे प्रार्थना सभा की अध्यक्षता की।
कार्डिनल जियोवनी बतिस्ता रे ने कहा, ‘‘हम सेंट पीटर्स स्क्वायर में इस विश्वास के साथ प्रार्थना करने के लिए एकत्र हुए हैं कि ईश्वर पोप फ्रांसिस को जल्द से जल्द पूरी तरह से ठीक कर दें।’’
फ्रांसिस को फेफड़े के संक्रमण के कारण 14 फरवरी को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
फ्रांसिस फेफड़ा संबंधी रोग से पहले भी पीड़ित रहे हैं और ‘ब्रोंकाइटिस’ के कारण तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
चिकित्सकों ने बुधवार को फिर से यह बात नहीं कही कि उनकी हालत गंभीर है, जैसा कि उन्होंने हाल के दिनों में कहा था, हालांकि वह अब भी खतरे से बाहर नहीं हैं।
वेटिकन ने बुधवार को कहा था कि पोप ने चार नये बिशप नियुक्त किये हैं और कैथोलिक चर्च प्रबंधन के लिए अंशदान को बढ़ावा देने के वास्ते एक नयी पहल को मंजूरी दी है।
एपी सुभाष नरेश
नरेश

Facebook



