पोप फ्रांसिस रात में आराम से सोए
पोप फ्रांसिस रात में आराम से सोए
रोम, 23 फरवरी (एपी) पोप फ्रांसिस सांस संबंधी समस्या और रक्त चढ़ाए जाने के बाद रात में आराम से सोए। वेटिकन की ओर से रविवार को यह जानकारी दी गई। पोप फ्रांसिस फेफड़े में संक्रमण से जुड़ी जटिलता के कारण स्वास्थ्य संबंधी गंभीर स्थिति से जूझ रहे हैं।
वेटिकन के प्रवक्ता माटेओ ब्रूनी के एक लाइन के बयान में यह उल्लेख नहीं किया गया है कि फ्रांसिस ने सुबह का नाश्ता किया या नहीं। लेकिन रात शांति से गुजरी और पोप ने आराम से सोए।
यह संक्षिप्त अद्यतन जानकारी चिकित्सकों के उस बयान के बाद मिली जिसमें कहा गया था कि 88 वर्षीय फ्रांसिस की हालत गंभीर है। युवावस्था में पोप के फेफड़े का एक हिस्सा निकाल दिया गया था।
शनिवार की सुबह निमोनिया और फेफड़ों के जटिल संक्रमण के इलाज के दौरान पोप को लंबे समय तक अस्थमा के चलते सांस लेने में समस्या हुई।
पोप को सांस लेने में सहायता के लिए उन्हें ऑक्सीजन दी गई। वेटिकन ने बाद में एक अद्यतन जानकारी में कहा कि परीक्षणों में प्लेटलेट्स की कम संख्या पाए जाने के बाद उन्हें रक्त चढ़ाया गया जो थक्का जमाने के लिए आवश्यक था।
इससे पहले शनिवार को जारी बयान में कहा गया था, ‘‘पोप अब भी सक्रिय हैं और उन्होंने पूरा दिन आरामकुर्सी पर बिताया, हालांकि कल की तुलना में उन्हें अधिक दर्द था।’’
चिकित्सकों ने कहा कि पोप फ्रांसिस की हालत उनकी उम्र, कमजोरी और फेफड़ों की पुरानी बीमारी के लिहाज से बहुत गंभीर है। पोप के सामने सबसे बडा खतरा ‘रक्त संक्रमण’ का है।
चिकित्सकों ने आगाह करते हुए कहा कि फ्रांसिस के लिए मुख्य खतरा ‘सेप्सिस’ का होना है, जो रक्त का एक गंभीर संक्रमण है। यह निमोनिया से जुड़ी जटिलता के कारण उत्पन्न हो सकता है।
पोप फ्रांसिस को ‘ब्रोंकाइटिस’ की बीमारी के कारण 14 फरवरी को जेमेली अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
एपी संतोष नरेश
नरेश

Facebook



