कार्यकाल की सबसे लंबी यात्रा में इंडोनेशिया, पापुआ न्यू गिनी, पूर्वी तिमोर और सिंगापुर जाएंगे पोप फ्रांसिस
कार्यकाल की सबसे लंबी यात्रा में इंडोनेशिया, पापुआ न्यू गिनी, पूर्वी तिमोर और सिंगापुर जाएंगे पोप फ्रांसिस
वेटिकन सिटी, 12 अप्रैल (एपी) वेटिकन ने शुक्रवार को घोषणा की कि पोप फ्रांसिस इंडोनेशिया, पूर्वी तिमोर, पापुआ न्यू गिनी और सिंगापुर की यात्रा करेंगे जो पोप रहते उनके कार्यकाल की सबसे लंबी यात्रा होगी।
वेटिकन ने 2 से 13 सितंबर के बीच होने वाली यात्रा की पुष्टि करते हुए कहा कि 87 वर्षीय पोप जकार्ता, इंडोनेशिया, पोर्ट मोरेसबी और वानिमो, पापुआ न्यू गिनी, डिली, पूर्वी तिमोर और सिंगापुर की यात्रा करेंगे। यात्रा का और ब्योरा बाद में जारी किया जाएगा।
पोप फ्रांसिस को पिछले साल ब्रोंकाइटिस की समस्या गंभीर होने के बाद दुबई की अपनी यात्रा निरस्त करनी पड़ी थी। वह घुटनों की समस्या के कारण करीब दो साल से व्हीलचेयर का भी इस्तेमाल कर रहे हैं।
उन्होंने कहा था कि यात्रा करना अब और मुश्किल हो गया है। ऐसे में आगामी यात्रा उनकी सेहत, शारीरिक तंदुरुस्ती और सक्रियता की बानगी पेश कर सकती है।
एपी
वैभव रंजन
रंजन

Facebook



