पोप लियो 14वें ने यूक्रेन युद्ध पर अमेरिका-रूस शिखर सम्मेलन के दौरान शांति के लिए प्रार्थना की
पोप लियो 14वें ने यूक्रेन युद्ध पर अमेरिका-रूस शिखर सम्मेलन के दौरान शांति के लिए प्रार्थना की
कास्टेल गंडाल्फो (इटली) , 15 अगस्त (एपी) पोप लियो 14वें ने विश्व भर में युद्धों के कारण बढ़ती हिंसा के शांतिपूर्ण अंत के लिए शुक्रवार को प्रार्थना की।
हालांकि, कैथोलिक चर्च के पहले अमेरिकी पोप ने देर रात अलास्का में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच होने वाली बैठक का जिक्र तो नहीं किया। लेकिन उन्होंने पुतिन और यूक्रेनी नेता वोलोदिमीर जेलेंस्की के साथ बातचीत सहित, लगातार वार्ता किये जाने तथा संघर्ष को समाप्त करने की अपील की।
पोप ने शांतिपूर्ण भविष्य के लिए प्रार्थना की।
लियो, रविवार को अल्बानो धर्मप्रांत के गरीब लोगों के साथ दोपहर का भोजन करेंगे। मंगलवार को उनका वेटिकन लौटने का कार्यक्रम है।
एपी सुभाष माधव
माधव

Facebook



