पोप लियो 14वें ने अपनी पहली प्रार्थना सभा में अंग्रेजी में भाषण दिया

पोप लियो 14वें ने अपनी पहली प्रार्थना सभा में अंग्रेजी में भाषण दिया

पोप लियो 14वें ने अपनी पहली प्रार्थना सभा में अंग्रेजी में भाषण दिया
Modified Date: May 9, 2025 / 03:45 pm IST
Published Date: May 9, 2025 3:45 pm IST

वेटिकन सिटी, नौ मई (एपी) इतिहास के पहले उत्तरी अमेरिकी पोप, पोप लियो 14वें ने अपनी पहली प्रार्थना सभा की शुरुआत में कार्डिनल को अंग्रेजी में संबोधित करते हुए कैथलिक से जुड़ी आस्था का प्रसार करने में उनका सहयोग मांगा।

उन्होंने सभी कार्डिनल (उच्च पादरियों) से कहा, ‘‘आपने मुझे क्रॉस ले जाने और आशीर्वाद पाने के लिए बुलाया है।’’

यह पहली बार था जब लियो ने सार्वजनिक टिप्पणी अंग्रेजी में की। इससे पहले उन्होंने बृहस्पतिवार को सेंट पीटर बेसिलिका के लॉजिया (बरामदे) से दुनिया के लिए अपने पहले संदेश में केवल इतालवी और स्पेनिश में बात की थी।

 ⁠

लियो ने शुक्रवार को सिस्टिन चैपल में अपने उपदेश की शुरुआत में उन्हें चुनने वाले कार्डिनल के सामने अपनी बात रखी।

एपी वैभव नरेश

नरेश


लेखक के बारे में