पोप लियो-14वें ने ‘हथियारों की महामारी’ की निंदा की
पोप लियो-14वें ने ‘हथियारों की महामारी’ की निंदा की
वेटिकन सिटी, 31 अगस्त (एपी) पोप लियो-14वें ने अमेरिका में एक कैथोलिक स्कूल में सामूहिक प्रार्थना के दौरान गोलीबारी के पीड़ितों के लिए रविवार को सार्वजनिक रूप से प्रार्थना की और ‘‘बड़े तथा छोटे हथियारों की महामारी’’ की निंदा की।
इतिहास के पहले अमेरिकी पोप ने अंग्रेजी में बोलते हुए ‘‘हथियारों के तर्क’’ को खत्म करने और भाईचारे की संस्कृति को कायम रखने की अपील की। उन्होंने यह बात रविवार दोपहर सेंट पीटर स्क्वायर के सामने स्थित अपने अपार्टमेंट से आशीर्वाद देते समय कही।
शिकागो में जन्मे लियो ने कहा, ‘‘अमेरिकी राज्य मिनेसोटा में एक स्कूल में प्रार्थना सभा के दौरान हुई दुखद गोलीबारी के पीड़ितों के लिए हमारी प्रार्थनाएं। हम दुनिया भर में हर दिन मारे जाने वाले और घायल होने वाले अनगिनत बच्चों के लिए प्रार्थना करते हैं। आइए, ईश्वर से प्रार्थना करें कि बड़े और छोटे हथियारों की इस महामारी को रोकें, जो हमारी दुनिया को संक्रमित कर रही है।’’
मिनियापोलिस के ‘चर्च ऑफ एनानुंसिएशन’ में गोलीबारी के दौरान दो बच्चों की मौत हो गई और 20 लोग घायल हो गए थे। हमले के समय स्कूल के सैकड़ों छात्र और अन्य लोग सामूहिक प्रार्थना के लिए एकत्र हुए थे।
एपी धीरज नेत्रपाल
नेत्रपाल

Facebook



