पोप लियो 14वें ने एकजुटता के लिए काम करने की प्रतिबद्धता जताई

पोप लियो 14वें ने एकजुटता के लिए काम करने की प्रतिबद्धता जताई

  •  
  • Publish Date - May 18, 2025 / 03:19 PM IST,
    Updated On - May 18, 2025 / 03:19 PM IST

वेटिकन सिटी, 18 मई (एपी) इतिहास में पहले अमेरिकी पोप, पोप लियो 14वें ने एकजुटता के लिए काम करने की प्रतिबद्धता जताई ताकि कैथोलिक चर्च दुनिया में शांति का प्रतीक बन सके।

पोप लियो (69) ने सेंट पीटर्स स्क्वायर में आयोजित शपथ ग्रहण कार्यक्रम के दौरान एकता का संदेश दिया। इस कार्यक्रम में कार्डिनल, बिशप और पादरियों समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

लियो ने इस मौके पर कहा कि वह प्रेम और एकजुटता के संदेश के जरिये लोगों का सेवक बनना चाहते हैं। उन्होंने कहा, “मैं चाहता हूं कि हमारी पहली बड़ी इच्छा एक संयुक्त चर्च की हो, जो एकता का प्रतीक हो, जो मेल-मिलाप वाली दुनिया के लिए एक उदाहरण बन जाए।’’

अमेरिका और अन्य स्थानों पर कैथोलिक चर्च में ध्रुवीकरण को देखते हुए एकता के लिए उनका आह्वान महत्वपूर्ण है।

एपी

देवेंद्र नेत्रपाल

नेत्रपाल

देवेंद्र