पीपीपी अगला चुनाव जीतेगी: पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति जरदारी

पीपीपी अगला चुनाव जीतेगी: पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति जरदारी

  •  
  • Publish Date - November 20, 2023 / 12:22 AM IST,
    Updated On - November 20, 2023 / 12:22 AM IST

(सज्जाद हुसैन)

इस्लामाबाद, 19 नवंबर (भाषा) पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने रविवार को विश्वास जताया कि उनकी पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) अगला आम चुनाव जीतेगी।

उन्होंने उम्मीद जताई कि चुनाव निष्पक्ष और स्वतंत्र तरीके से होंगे।

जरदारी का बयान ऐसे समय आया है जब विभिन्न राजनीतिक दल अगले साल आठ फरवरी को होने वाले आम चुनाव की तैयारी कर रहे हैं।

पीपीपी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर जरदारी का बयान साझा किया, जिसमें उन्होंने कहा कि देश पारदर्शी चुनाव की ओर बढ़ रहा है और उनकी पार्टी चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है।

जरदारी ने कहा, ‘‘मुझे ईसीपी (पाकिस्तान निर्वाचन आयोग) पर पूरा भरोसा है कि वह पारदर्शी तरीके से चुनाव कराएगा।’’

उन्होंने कहा कि पीपीपी शीर्ष पर रहेगी।

जरदारी ने कहा, ‘‘पीपीपी एकमात्र ऐसी पार्टी है जो हर तरह के माहौल में चुनाव लड़ने में सक्षम है।’’

उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि देश में चुनाव के लिए अनुकूल माहौल है और ये समय पर होने चाहिए।

भाषा सिम्मी नेत्रपाल

नेत्रपाल