ICICI Prudential AMC IPO: 12 दिसंबर से आ रहा 10,600 करोड़ का ICICI प्रूडेंशियल AMC IPO, GMP में हुआ ऐसा उलटफेर कि निवेशक कहेंगे ‘ये क्या कर दिया!’

इस IPO में नई पूंजी नहीं जुटाई जा रही है। इसका उद्देश्य Prudential Holdings की हिस्सेदारी को 49% से लगभग 39% तक घटाना है। वहीं, ICICI बैंक अपनी 51% हिस्सेदारी बरकरार रखेगा।

  •  
  • Publish Date - December 8, 2025 / 11:27 AM IST,
    Updated On - December 8, 2025 / 11:27 AM IST

(ICICI Prudential AMC IPO / Image Credit: Meta AI)

HIGHLIGHTS
  • ICICI प्रूडेंशियल AMC का IPO ₹10,603 करोड़ OFS है।
  • शेयर प्राइस बैंड: ₹2,061 – ₹2,165।
  • Prudential की हिस्सेदारी घटकर 49% से 39% होगी; ICICI बैंक 51% हिस्सेदारी बनाए रखेगा।

ICICI Prudential AMC IPO: देश की दूसरी सबसे बड़ी एसेट मैनेजमेंट कंपनी ICICI प्रूडेंशियल AMC का IPO 12 दिसंबर से शुरू हो रहा है। यह पूरी तरह ऑफर फॉर सेल (OFS) इश्यू लगभग 10,603 करोड़ रुपये का है। शेयर का प्राइस बैंड 2,061 रुपये से 2,165 रुपये निर्धारित किया गया है। इस इश्यू में Prudential Corp Holding द्वारा 4.9 करोड़ शेयर बेचे जाएंगे।

IPO का लॉट साइज और हिस्सेदारी

IPO 12 दिसंबर को खुलेगा और 16 दिसंबर को बंद होगा। एंकर निवेशकों की बिडिंग 11 दिसंबर से शुरू होगी। शेयरों का आवंटन 17 दिसंबर को और लिस्टिंग 19 दिसंबर को बीएसई और एनएसई पर होगी। न्यूनतम निवेश 12,990 रुपये जिसमें 6 शेयरों के एक लॉट से किया जा सकता है। इस IPO में कोई नई पूंजी नहीं जुटाई जा रही है। यह Prudential Corp Holding की हिस्सेदारी को 49% से करीब 39% तक घटाने का इश्यू है, जबकि ICICI बैंक अपनी 51% हिस्सेदारी बरकरार रखेगा।

कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन

ICICI प्रूडेंशियल AMC बाजार में एक मजबूत खिलाड़ी है और QAAUM के आधार पर देश की दूसरी सबसे बड़ी एसेट मैनेजर है, जिसकी बाजार हिस्सेदारी 13.2% है। FY25 में कंपनी का लाभ (PAT) 29.3% बढ़कर 2,650.7 करोड़ रुपये हुआ, जबकि राजस्व 32.4% बढ़कर 4,977.3 करोड़ रुपये रहा। लिस्टिंग के बाद यह ICICI समूह की चौथी फर्म बनेगी, जो HDFC AMC और Nippon Life India Asset Management जैसी कंपनियों के साथ प्रतिस्पर्धा करेगी।

GMP में तेज गिरावट और लिस्टिंग अनुमान

हाल की बाजार उथल-पुथल के चलते IPO का ग्रे मार्केट प्राइस प्रभावित हुआ है। वीकेंड में GMP लगभग 180 रुपये से 200 रुपये था, जो अब 130 रुपये प्रति शेयर तक गिर गया है। फिलहाल, GMP के अनुसार IPO की लिस्टिंग पर ऊपरी प्राइस बैंड 2,165 रुपये के मुकाबले लगभग 6% का लाभ मिलने का संकेत नजर आ रहा है।

नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।

इन्हें भी पढ़ें:

ICICI प्रूडेंशियल AMC IPO कब खुलेगा और बंद होगा?

IPO 12 दिसंबर को खुलेगा और 16 दिसंबर को बंद होगा।

इस IPO में नई पूंजी जुटाई जा रही है या OFS है?

यह पूरी तरह OFS (Offer for Sale) है; कोई नई पूंजी नहीं जुटाई जा रही।

मिनिमम निवेश कितने का होगा?

न्यूनतम निवेश ₹12,990 है, यानी 6 शेयरों का एक लॉट।

अलॉटमेंट और लिस्टिंग की तिथियां क्या हैं?

शेयरों का आवंटन 17 दिसंबर को और लिस्टिंग 19 दिसंबर को BSE और NSE पर होगी।

शीर्ष 5 समाचार