उत्तर कोरिया में सत्तारूढ़ पार्टी के पूर्ण अधिवेशन की तैयारियां शुरू
उत्तर कोरिया में सत्तारूढ़ पार्टी के पूर्ण अधिवेशन की तैयारियां शुरू
सियोल, 10 दिसंबर (एपी) उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन और शीर्ष अधिकारियों ने पांच साल बाद होने जा रहे सत्तारूढ़ पार्टी के पहले पूर्ण अधिवेशन की तैयारियों पर चर्चा के लिए बैठक की। सरकारी मीडिया में बुधवार को यह खबर दी गई।
अमेरिका और दक्षिण कोरिया उत्तर कोरिया से वार्ताएं दोबारा शुरू करना चाहते हैं, ऐसे में इस उच्चस्तरीय अधिवेशन में नयी प्राथमिकताएं तय की जाएंगी।
कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी (केसीएनए) ने खबर दी कि किम ने मंगलवार को वर्कर्स पार्टी की एक पूर्ण बैठक की अध्यक्षता की।
खबर में कहा गया है कि इस दौरान पार्टी के अधिवेशन से संबंधित महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा के साथ साथ इस साल की सरकारी नीतियों की समीक्षा की गई।
केसीएनए ने इसके अलावा कोई जानकारी नहीं दी। जानकारों के अनुसार पूर्ण बैठक कुछ दिन चलेगी, जिसमें पार्टी के अधिवेशन का आधिकारिक एजेंडा तय किया जाएगा। पार्टी का पूर्ण अधिवेशन जनवरी या फरवरी में आयोजित होने का अनुमान है।
वर्कर्स पार्टी के पूर्ण अधिवेशन में पार्टी से जुड़े महत्वपूर्ण फैसले लिए जाते हैं। 36 साल के अंतराल के बाद 2016 में किम ने इसे फिर से शुरू किया।
जानकारों का कहना है कि किम का उद्देश्य पार्टी के अधिकार को बढ़ाना था, ताकि सत्ता पर अपनी पकड़ को मजबूत किया जा सके।
इस अधिवेशन को लेकर सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि क्या किम संबंध सुधारने के अमेरिका और उत्तर कोरिया के प्रयासों पर कोई प्रतिक्रिया देंगे।
उत्तर कोरिया ने वार्ताएं फिर से शुरू करने की अमेरिका और दक्षिण कोरिया की अपील को नकार दिया है। हालांकि कुछ जानकारों का कहना है कि अमेरिका से बातचीत अगले साल शुरू हो सकती है।
ट्रंप की अपील पर प्रतिक्रिया देते हुए किम ने सितंबर में संकेत दिया था कि यदि अमेरिका उत्तर कोरिया के “परमाणु निरस्त्रीकरण के प्रति अपनी भ्रम की स्थिति” को छोड़ देता है, तो वार्ताएं फिर से शुरू हो सकती हैं।”
एपी जोहेब सुरभि
सुरभि

Facebook



