राष्ट्रपति पुतिन बृहस्पतिवार को ट्रंप के विशेष दूत विटकॉफ से मुलाकात करेंगे : क्रेमलिन
राष्ट्रपति पुतिन बृहस्पतिवार को ट्रंप के विशेष दूत विटकॉफ से मुलाकात करेंगे : क्रेमलिन
(विनय शुक्ला)
मॉस्को, 21 जनवरी (भाषा) रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन बृहस्पतिवार को अपने अमेरिकी समकक्ष डोनाल्ड ट्रंप के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ से मुलाकात करेंगे। क्रेमलिन (रूसी राष्ट्रपति कार्यालय) ने बुधवार को यह जानकारी दी।
दावोस में मंगलवार को यूक्रेन मामलों पर रूस के विशेष दूत किरिल दिमित्रीयेव और विटकॉफ तथा राष्ट्रपति ट्रंप के दामाद जेरेड कुशनर के बीच दो घंटे तक हुई ‘‘बेहद ठोस’’ वार्ता की खबरों के बीच, अमेरिकी दूत राष्ट्रपति पुतिन से मिलने के लिए मॉस्को रवाना हो रहे हैं।
क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने सरकारी समाचार एजेंसी ‘तास’ को बताया, ‘‘जी हां, हमें कल ऐसी बैठक की उम्मीद है। यह राष्ट्रपति के कार्यक्रम में शामिल है।’’
इससे पहले, विटकॉफ ने चैनल ‘सीएनबीसी’ को बताया था कि वह बृहस्पतिवार को राष्ट्रपति पुतिन से मुलाकात कर सकते हैं।
रूसी मीडिया में आई खबरों के अनुसार, विटकॉफ मॉस्को रवाना होने से पहले बुधवार रात को स्विट्जरलैंड में यूक्रेनी प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात करेंगे।
भाषा शफीक दिलीप
दिलीप


Facebook


