प्रिंस हैरी ने ‘डेली मिरर’ के खिलाफ फोन हैकिंग मुकदमा जीता

प्रिंस हैरी ने ‘डेली मिरर’ के खिलाफ फोन हैकिंग मुकदमा जीता

प्रिंस हैरी ने ‘डेली मिरर’ के खिलाफ फोन हैकिंग मुकदमा जीता
Modified Date: December 15, 2023 / 05:33 pm IST
Published Date: December 15, 2023 5:33 pm IST

लंदन, 15 दिसंबर (एपी) प्रिंस हैरी ने ‘डेली मिरर’ के प्रकाशक के खिलाफ दायर फोन हैकिंग का मुकदमा जीत लिया है और अदालत ने समाचार पत्र को उन्हें क्षतिपूर्ति के रूप में 1,40,000 ब्रिटिश पाउंड देने का आदेश दिया है।

हैरी ने ‘डेली मिरर’ के खिलाफ कई मुकदमे किए हैं, जिनमें यह मुकदमा भी शामिल है।

हाईकोर्ट के न्यायाधीश टिमोथी फैनकोर्ट ने पाया कि मिरर समूह के समाचार पत्रों के लिए वर्षों से फोन हैकिंग की जा रही थी। उन्होंने कहा कि समाचार पत्रों के कार्यकारी अधिकारी इस सबसे अवगत थे और उन्होंने इसपर पर्दा डाल रखा था।

 ⁠

फैनकोर्ट ने पाया कि मुकदमे के दौरान अखबारों के जिन 33 लेखों का उल्लेख किया गया, उनमें से 15 लेख गलत तरीकों से संकलित सूचना पर आधारित थे।

हैरी ने मुकदमे में क्षतिपूर्ति के तौर पर 440,000 पाउंड (560,000 डॉलर) की मांग की थी।

एपी जोहेब प्रशांत

प्रशांत


लेखक के बारे में