बांगोर (अमेरिका), 26 जनवरी (एपी) अमेरिकी संघीय विमानन प्रशासन (एफएए) के अनुसार माइने के बांगोर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रविवार रात उड़ान भरने के दौरान एक निजी विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में आठ लोग सवार थे।
एफएए ने बताया कि बॉम्बार्डियर चैलेंजर 600 विमान शाम सात बज कर करीब 45 मिनट पर दुर्घटनाग्रस्त हुआ। विमान में सवार लोगों की स्थिति के बारे में तत्काल कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। एफएए और नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड (एनटीएसबी) हादसे की जांच कर रहे हैं।
यह दुर्घटना ऐसे समय हुई जब न्यू इंग्लैंड समेत अमेरिका के एक बड़े हिस्से में भीषण शीतकालीन तूफान का असर देखा जा रहा है। बांगोर सहित कई इलाकों में रविवार को लगातार बर्फबारी हुई।
हवाई अड्डा प्रशासन ने एक बयान में कहा कि आपातकालीन दल मौके पर पहुंच गए हैं और हादसे के बाद हवाई अड्डे को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया।
बांगोर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से ऑरलैंडो, वॉशिंगटन डीसी और शार्लोट जैसे शहरों के लिए सीधी उड़ानें संचालित होती हैं। यह हवाई अड्डा बोस्टन से लगभग 200 मील (320 किलोमीटर) उत्तर में स्थित है।
इस बीच, सप्ताहांत में आए तूफान के कारण अमेरिका के पूर्वी हिस्से में कई स्थानों पर ओले बरसे, बारिश और बर्फबारी हुई, जिससे हवाई और सड़क यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ और लाखों घरों व प्रतिष्ठानों की बिजली गुल हो गई।
व्यावसायिक विमान सेवाएं भी प्रभावित रहीं। फ्लाइट ट्रैकर वेबसाइट फ्लाइटअवेयर डॉट कॉम के अनुसार, रविवार को करीब 12,000 उड़ानें रद्द की गईं, जबकि लगभग 20,000 उड़ानों में देरी हुई। फिलाडेल्फिया, वॉशिंगटन, बाल्टीमोर, नॉर्थ कैरोलिना, न्यूयॉर्क और न्यू जर्सी के हवाई अड्डों पर विमानों का परिचालन प्रभावित हुआ।
बॉम्बार्डियर चैलेंजर 600 एक ‘वाइड-बॉडी बिजनेस जेट’ है, जिसमें आम तौर पर 9 से 11 यात्री बैठ सकते हैं। इसे 1980 में पेश किया गया था।
एपी मनीषा अविनाश
अविनाश