यूक्रेन के लिए अमेरिकी सुरक्षा गारंटी से जुड़ा दस्तावेज ‘100 प्रतिशत तैयार’ : जेलेंस्की

Ads

यूक्रेन के लिए अमेरिकी सुरक्षा गारंटी से जुड़ा दस्तावेज ‘100 प्रतिशत तैयार’ : जेलेंस्की

  •  
  • Publish Date - January 26, 2026 / 08:50 AM IST,
    Updated On - January 26, 2026 / 08:50 AM IST

विलनियस, 26 जनवरी (एपी) यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने रविवार को कहा कि उनके युद्धग्रस्त देश के लिए अमेरिकी सुरक्षा गारंटी से जुड़ा दस्तावेज़ दो दिनों तक चली वार्ता के बाद अब ‘‘100 प्रतिशत तैयार’’ है। इस वार्ता में यूक्रेन, अमेरिका और रूस के प्रतिनिधि शामिल थे।

लिथुआनिया की यात्रा के दौरान राजधानी विलनियस में पत्रकारों से बात करते हुए जेलेंस्की ने कहा कि यूक्रेन अब अपने साझेदारों द्वारा दस्तावेज पर हस्ताक्षर की तारीख तय किए जाने का इंतजार कर रहा है। इसके बाद यह दस्तावेज पुष्टि (अनुमोदन) के लिए अमेरिकी कांग्रेस और यूक्रेनी संसद में भेजा जाएगा।

जेलेंस्की ने 2027 तक यूरोपीय संघ की सदस्यता हासिल करने के यूक्रेन के लक्ष्य को भी दोहराया और इसे ‘‘आर्थिक सुरक्षा की गारंटी’’ बताया।

यूक्रेनी राष्ट्रपति ने संयुक्त अरब अमीरात की राजधानी अबू धाबी में हुई बातचीत को हाल के वर्षों में पहली ऐसी त्रिपक्षीय वार्ता बताया, जिसमें केवल राजनयिक ही नहीं, बल्कि तीनों पक्षों के सैन्य प्रतिनिधि भी शामिल थे।

शुक्रवार से शुरू होकर शनिवार तक चली ये वार्ताएं रूस के लगभग चार साल से जारी पूर्ण पैमाने के आक्रमण को समाप्त करने के प्रयासों का हिस्सा थीं।

जेलेंस्की ने माना कि यूक्रेन और रूस के रुख में बुनियादी मतभेद बने हुए हैं और क्षेत्रीय मुद्दा अब भी सबसे बड़ा विवाद बिंदु है।

एपी गोला मनीषा

मनीषा