republic day jhanki live/image credit: ibc24
Republic day jhanki live: नई दिल्ली: 77वें गणतंत्र दिवस समारोह की शुरुआत सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी में एक भावपूर्ण और गौरवपूर्ण क्षण के साथ हुई, (republic day jhanki live) जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐतिहासिक इंडिया गेट स्थित राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री के साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान, थल सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी, वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल ए.पी.एस. सिंह और नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश त्रिपाठी भी उपस्थित रहे। राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित करने की यह परंपरा गणतंत्र दिवस समारोह की औपचारिक शुरुआत का प्रतीक है और उन सैनिकों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करती है, जिन्होंने देश की रक्षा में अपने प्राण न्योछावर कर दिए। वहीं अब कर्त्वय पथ पर झाकियों का (republic day jhanki live) प्रदर्शन किया जा रहा है।
श्रद्धांजलि समारोह के दौरान इंटर-सर्विसेज गार्ड तैनात रहा, जिसमें तीनों सेनाओं—थल सेना, नौसेना और वायु सेना—से कुल 21 इनर गार्ड शामिल थे। (republic day jhanki live) प्रत्येक सेवा से सात- सात जवान और साथ ही तीनों सेनाओं से दो-दो, कुल छह बग्लर्स मौजूद थे। भारतीय वायु सेना के इनर गार्ड में एक सार्जेंट और छह कॉरपोरल व उससे नीचे के रैंक के जवान शामिल थे।
इस वर्ष भारतीय वायु सेना को लीड सर्विस के रूप में चुना गया था। इसी कारण स्क्वाड्रन लीडर हेमंत सिंह कन्याल के नेतृत्व में गार्ड ऑफ ऑनर प्रस्तुत किया गया, जो भारतीय सशस्त्र बलों की संयुक्त भावना और एकता का प्रतीक है।
इन्हे भी पढ़ें:-