Gurpatwant Pannu Video : कनाडा में फिर लगे खालिस्तान समर्थक नारे, गुरपतवंत पन्नू ने किया भारत के बाल्कनीकरण का आह्वान, देखें वीडियो
Gurpatwant Pannu Video : कनाडा में 10 सितंबर को एक बार फिर खालिस्तान के समर्थन में नारे लगाए गए और भारत विरोधी जनमत संग्रह से जुड़े कार्यक्रम
Gurpatwant Pannu Video
नई दिल्ली: Gurpatwant Pannu Video : कनाडा में 10 सितंबर को एक बार फिर खालिस्तान के समर्थन में नारे लगाए गए और भारत विरोधी जनमत संग्रह से जुड़े कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ये सब उसी दिन हुआ जिस दिन जी-20 सम्मेलन में आए कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के सामने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो टूक में ऐसी गतिविधियों को लेकर नाराजगी जताई।
गुरपतवंत पन्नू ने की भारत विरोधी कार्यक्रम की अगुवाई
Gurpatwant Pannu Video : कनाडा ने सरे में एक और भारत विरोधी जनमत संग्रह कार्यक्रम की अगुवाई गुरपतवंत पन्नू ने की। पन्नू ने खुले तौर पर भारत के बाल्कनीकरण का आह्वान किया। इतना ही नहीं इस कार्यक्रम में पीएम मोदी, अमित शाह एनएसए अजित डोवाल और विदेश मंत्री एस जयशंकर को खुलेआम धमकी भी दी गई। खालिस्तान जनमत संग्रह कार्यक्रम 10 सितंबर को सरे, वैंकूवर में गुरु नानक सिंह गुरुद्वारा, में आयोजित किया गया था।
खालिस्तान समर्थकों को इस कार्यक्रम में 70 से 75 हजार लोगों के जुटने की उम्मीद थी लेकिन वहां सिर्फ 5 से 6 हजार लोगों की मौजूदगी ही देखी गई। यह वही कार्यक्रम था जो पहले कनाडा के एक सरकारी स्कूल में होने वाला था लेकिन बाद में हंगामे के बाद अनुमति रद्द कर दी गई थी।
As The Canadian PM @JustinTrudeau is forced to extend his stay in India owing to a technical failure is his aircraft, Canada allows another anti India referendum in Surrey, where Gurpatwant Pannu openly calls for Balkanization of India. Threatens PM @narendramodi, EAM… pic.twitter.com/FehkHGX2xx
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) September 11, 2023
गुरपतवंत पन्नू ने किया ‘बाल्कनाइजिंग इंडिया’ की ओर इशारा
Gurpatwant Pannu Video : गुरपतवंत सिंह पन्नू इस कार्यक्रम में सार्वजनिक रूप से उपस्थित हुआ और एक बार फिर ‘बाल्कनाइजिंग इंडिया’ की ओर इशारा करते हुए एक भड़काऊ भाषण दिया। इस दौरान सुरक्षा गार्डों की एक टीम उसके साथ थी। सवाल उठाए जा रहे हैं कि क्या कनाडा एक नामित आतंकवादी को सुरक्षा प्रदान कर रहा है?
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जी20 से इतर कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के साथ हुई द्विपक्षीय वार्ता में कनाडा में चरमपंथी तत्वों की भारत विरोधी गतिविधियों के जारी रहने पर चिंता व्यक्त की थी। विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि पीएम मोदी ने ट्रूडो को बताया कि कनाडा में चरमपंथी तत्व अलगाववाद को बढ़ावा दे रहे हैं और भारतीय राजनयिकों के खिलाफ हिंसा भड़का रहे हैं, राजनयिक परिसरों को नुकसान पहुंचा रहे हैं और भारतीय समुदाय और उनके पूजा स्थलों को धमकी दे रहे हैं।

Facebook



