‘बच्चा पैदा करो और इनाम पाओ’, सबसे अधिक आबादी वाला देश होने के बावजूद लागू की ये नीति

चीन दुनिया का सबसे अधिक आबादी वाला देश है, लेकिन यह देश अब घटती जनसंख्या (China Demographic Crisis) से परेशान है। आबादी बढ़ाने के लिए कम्युनिस्ट चीनी सरकार तरह-तरह के उपाय कर रही है।

  •  
  • Publish Date - January 30, 2022 / 01:50 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:17 PM IST

china child

Produce child and get reward

बीजिंग। चीन दुनिया का सबसे अधिक आबादी वाला देश है, लेकिन यह देश अब घटती जनसंख्या (China Demographic Crisis) से परेशान है। आबादी बढ़ाने के लिए कम्युनिस्ट चीनी सरकार तरह-तरह के उपाय कर रही है। लोगों को एक बच्चे की नीति से मुक्त किए जाने के बाद भी कोई खास फर्क नहीं पड़ा तो चीन शादी करने और बच्चे पैदा करने (Three child policy) पर कई ऑफर दे रहा है। टाइम्स ऑफ इजरायल में प्रकाशित एक ब्लॉग में सीपीएफए (राजनीतिक और विदेशी मामलों के केंद्र) के अध्यक्ष फैबियन बौसार्ट ने कहा कि चीन ने प्रोत्साहन के रूप में बेबी बोनस, अधिक पेड लीव, टैक्स में कटौती और बच्चे का पालन-पोषण करने वाली सब्सिडी देने का ऐलान किया है।

हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.

 

चीनी अधिकारी तीसरा बच्चा पैदा करने के लिए संगठनों और स्थानीय प्रशासन के जरिए माता-पिता को लुभाने के लिए लालच भी दे रहे हैं। बीजिंग डाबीनॉन्ग टेक्नोलॉजी ग्रुप अपने कर्मचारियों को 90,000 युआन तक नकद, 12 महीने तक की मैटरनिटी लीव और 9 दिनों के पैटर्नल लीव सहित कई ऑफर दे रहा है। ऑनलाइन ट्रैवल कंपनी Trip.com ने भी कई अतिरिक्त लाभ देने की घोषणा की है।

ये भी पढ़ें: फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों में वृद्धि के संकेतों के बाद एफपीआई ने 28,243 करोड़ रुपये के शेयर बेचे

अगस्त में जनसंख्या एवं परिवार नियोजन कानून पारित किए जाने के बाद से चीन के 20 से अधिक प्रांतीय स्तर के क्षेत्रों ने अपने स्थानीय शिशु जन्म नियमों में संशोधन किये हैं। चीन की सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ की सोमवार की खबर के मुताबिक पेइचिंग, शिचुआन और जियांक्सी सहित अन्य क्षेत्रों ने इस सिलसिले में कई सहायक उपायों की घोषणा की गई है। इनमें पितृत्व अवकाश देना, मातृत्व अवकाश एवं विवाह के लिए छुट्टी की अवधि बढ़ाना और पितृत्व अवकाश की अवधि बढ़ाना आदि शामिल है।

ये भी पढ़ें: सामाजिक सुरक्षा योजनाओं पर आवंटन बढ़ाने की जरूरत : सचिन चतुर्वेदी

चीन की जनसंख्या पिछले साल के अंत तक 1.4126 अरब रही यानी कुल आबादी में पांच लाख से भी कम की वृद्धि हुई क्योंकि जन्म दर लगातार पांचवें साल घटी। ये आंकड़े विश्व की सबसे ज्यादा आबादी वाले देश के ऊपर मंडराते जनसांख्यिकी खतरे और उसके चलते होने वाले आर्थिक खतरे को लेकर भय पैदा करते हैं। राष्ट्रीय सांख्यिकी ब्यूरो (एनबीएस) ने कहा कि 2021 के अंत तक, चीन के मुख्य भूभाग में आबादी 2020 की 1.4120 अरब से बढ़कर 1.4126 अरब रही। एनबीएस के आंकड़ों के मुताबिक चीन की जनसंख्या 2020 की तुलना में एक साल में 4,80,000 बढ़ी। 2021 में 1.06 करोड़ बच्चों ने जन्म लिया जो 2020 के 1.20 करोड़ के मुकाबले कम था।