Protesters set fire to Rajapaksa's ancestral home in Hambantota, Sri Lanka

श्रीलंका में भयंकर हिंसा, बेकाबू भीड़ ने पूर्व पीएम महिंद्रा राजपक्षे के पैतृक आवास को किया आग के हवाले

पूर्व पीएम महिंद्रा राजपक्षे के पैतृक आवास को किया आग के हवाले! Protesters set fire to Rajapaksa's ancestral home in Hambantota, Sri Lanka

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:59 PM IST, Published Date : May 9, 2022/11:13 pm IST

कोलंबो: Protesters set fire to Rajapaksa’s home श्रीलंका के प्रधानमंत्री पद से महिंदा राजपक्षे के इस्तीफे के कुछ घंटे बाद सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों के एक समूह ने हंबनटोटा में राजपक्षे के पैतृक आवास में आग लगा दी। ‘डेली मिरर’ के अनुसार वीडियो फुटेज में दिखा है कि हंबनटोटा शहर के मेदामुलाना में महिंदा राजपक्षे और उनके छोटे भाई तथा राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के आवास में आग लगी दी। इससे पहले, प्रदर्शनकारियों ने सत्तारूढ़ गठबंधन के मंत्रियों और सांसदों की कई संपत्तियों को नष्ट कर दिया।

Read More: सीएम भूपेश बघेल आज लुंड्रा विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे, भेंट मुलाकात के बाद इन कार्यक्रमों में होंगे शामिल

प्रधानमंत्री के पैत्रिक आवास को लगाई आग

Protesters set fire to Rajapaksa’s home श्रीलंकाई मीडिया ने यह भी बताया कि कोलंबो में प्रधानमंत्री के आधिकारिक आवास ‘टेंपल ट्रीज’ के पिछले गेट के पास आग लग गई। खबर में कहा गया है कि पुलिस ने पानी की बौछारें छोड़ने के लिए वाहन बुलाए हैं लेकिन सरकार विरोधी प्रदर्शनकारी वाहनों पर भी हमला कर रहे हैं। प्रदर्शनकारियों ने बादुल्ला जिला के सांसद तिस्सा कुटियाराच के आवास पर भी हमला किया और बाद में आग लगा दी। पुट्टलम के सांसद संथा निशांत का घर आगजनी से पूरी तरह तबाह हो गया।

Read More: बैटरी से चलेगी साइकिल, दसवीं पास युवक ने निकाला जुगाड़, एक बार चार्ज करने के बाद तय करेगी इतने किलोमीटर का सफर…

महेंद्र राजपक्षे ने दिया इस्तीफा

आगजनी, हमले तब हुए जब कोलंबो में महिंदा राजपक्षे समर्थकों और सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों के बीच हिंसक झड़पों के बाद कर्फ्यू लगा दिया गया था। राजधानी में हुई हिंसा में सत्ताधारी पार्टी के एक सांसद समेत तीन लोगों की मौत हो गई और 150 से ज्यादा लोग घायल हो गए। पिछले महीने से बढ़ती कीमतों और बिजली कटौती को लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। ब्रिटेन से 1948 में स्वतंत्रता प्राप्त करने के बाद श्रीलंका गंभीर आर्थिक संकट का सामना कर रहा है।

Read More: मोहाली में पंजाब पुलिस की खुफिया इकाई के मुख्यालय परिसर में धमाका, मची अफरातफरी

 
Flowers