The cycle will run on battery, the tenth pass youth took out the jugaad

बैटरी से चलेगी साइकिल, दसवीं पास युवक ने निकाला जुगाड़, एक बार चार्ज करने के बाद तय करेगी इतने किलोमीटर का सफर…

The cycle will run on battery, the tenth pass youth took out the jugaad : आसमान छूती पेट्रोल की कीमत की चुनौती को देखते हुए बालोद के दसवीं पास युवक ज्योतिष कुमार साहू ने जुगाड़ निकाला है।

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:22 PM IST, Published Date : May 9, 2022/11:58 pm IST

Battery Cycle 2022  : बालोद । आसमान छूती पेट्रोल की कीमत की चुनौती को देखते हुए बालोद के दसवीं पास युवक ज्योतिष कुमार साहू ने जुगाड़ निकाला है। युवक ने अपनी साइकिल को बैटरी से चलने लायक बनाया है। जिसकी बैटरी को एक बार चार्ज करने के बाद लगभग 16 किलोमीटर का सफर तय किया जा सकता है। युवक ने अपने पिता की 15 साल पुरानी साइकिल पर बैटरी लगाकर उसे चला रहा है।

 

Read More :  दिनदहाड़े गहनों से भरा पर्स लूटकर फरार हुए लुटेरे, CCTV फूटेज देखकर कांप उठेगी रू​ह

इलेक्ट्रिक बाइक के बारे मे सुनने के बाद उसने यूट्यूब से देखकर जरूरत का समान जुटाया और फिर सायकल मे कुछ मॉडिफाई कर उसे बैटरी से चलने लायक तैयार कर लिया। अब वो आसानी से साइकिल मे सफर करता है। ज्यातिष का ये आविष्कार लोगों को आकर्षित कर रहा है। लोग ज्यातिष के इस प्रयास पर उन्हें बधाई भी दे रहे हैं।

 
Flowers